नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया

Estimated read time 0 min read
Spread the love

सिल्ली: वनवासी कल्याण केंद्र के आरोग्य योजना के तहत सिल्ली प्रखंड के गोड़ाडीह पंचायत भवन में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आसपास के करीब दो सौ मरीजों का नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच किया गया। रांची से आए डॉ ज्योत्सना सिन्हा, डॉ शिव शंकर लाल, डॉ अपर्णा शरण, डॉ सुनील कुमार महतो, डॉ ओम प्रकाश अग्रवाल ने मरीजों की जांच की एवम उनके बीच निशुल्क दवाइयां बांटी। परिसर में आंख की भी जांच की गई एवम दवाइयां दी गई। बनवासी कल्याण केंद्र के रांची महानगर के महिला समिति के सदस्यों ने गरीब महिलाओं के बिच साड़ी का वितरण किया गया। इससे पूर्व भारत माता, एवम भगवान विरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण कर शिविर का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख जितेंद्र बड़ाइक, वनवासी कल्याण केंद्र के रांची महानगर अध्यक्ष सज्जन सराफ, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह डॉ सुनील कुमार महतो, विजय केसरी, सुशील अग्रवाल समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे।