ख़बर को शेयर करें।

मेराल: मुख्यालय अवस्थित विद्यालय एस जी एन मॉडर्न किंडर गार्टेन मेराल के परिसर में विद्यार्थियों के बीच ”भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन ” विषय पर क्विज का आयोजन किया गया । इस अवसर पर विद्यार्थियों को दो ग्रुपों सुपर ट्वेंटी और जेनरल ट्वेंटी में बांटकर उपर्युक्त विषय पर प्रतियोगिता आयोजित की गई। बच्चों ने भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन कब,क्यों और कैसे सफल हुआ?भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों के नाम, संबंधित आंदोलन तथा कौन सा नारा दिए?अनेक महिला एवम पुरुषों की बलिदानी से संबंधित प्रश्न पूछे।


अंग्रेजों की कठोर नीतियों,कार्यप्रणाली एवम शासन व्यवस्था से भिन्न भिन्न प्रश्न पूछे गए। अंततः प्रतियोगिता के अंत में जनरल ट्वेंटी ने सुपर ट्वेंटी को हराकर सफलता अर्जित की। विद्यालय के निदेशक धर्मेंद्र देव ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी विषय को भली- भाॅंती समझने में क्विज प्रतियोगिता अत्यंत उपयोगी सिद्ध होता है।


आज राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के बारे में प्रश्नोत्तर के माध्यम से प्रतिस्पर्धा विकसित कर शिक्षकों ने बच्चों को सीखने में मार्गदर्शन कर भविष्य के लिए प्रेरित किया। आज राष्ट्रीय पर्व को मनाने के लिए उत्साह के साथ ही राष्ट्रीयता, नैतिकता,मानवता एवम विश्व बंधुत्व के संपूर्ण भावों से ओतप्रोत नागरिकों के निर्माण की अत्यंत आवश्यकता है। आज के बच्चे अगर अपने स्वतंत्रता सेनानी के सपने का भारत को जानेंगे तो अवश्य ही बेहतर भारत के निर्माण में सहायक होंगे।

By JV