अजीत कुमार रंजन
बिशुनपुरा(गढ़वा):- आज दिन सोमवार को कृषि उद्यान विभाग गढ़वा के तत्वधान में बागवानी मिशन कार्यक्रम के तहत बिशुनपुरा प्रखंड के किसानों के बिच प्रखंड कार्यालय के कृषि सभागर कक्ष में फलदार पौधों का किया गया वितरण।
पौधों में नींबू, सरीफा, अमरूद, कश्मीरी बेर, आंवला सहित और किस्म के पौधे शामिल थे।
मौके पर बीटीएम रंजीत सिंह ने किसानों को बताया की पौधा लगाने के लिए लगभग दो से ढाई फीट मिट्टी खुदाई कर उस गड्ढे में गोबर की खाद, राख, सूखा पता, मिट्टी से मिलाकर पौधा की जड़ डालकर गड्ढा में भर देना है। उसके बाद सुबह शाम उसमें पानी देते रहना है और उसकी जानवरों से सुरक्षा हेतु उसको घेर देने से पौधा सुरक्षित विकाश करेगी।
इस मौके पर बिशुनपुरा बीस सूत्री अध्यक्ष शैलेन्द्र प्रताप देव, अमहर पंचायत समिति सदस्य भरदुल चंद्रवंशी, सुमंत मेहता, उपेंद्र कुमार, शशी शेखर सिंह, श्याम सुंदर, अशोक साह, अजय यादव सहित कई ग्रामीण किसान उपस्थित थे।