एफएसटी अपने क्षेत्रों में सक्रियता से भ्रमण करें और आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों पर त्वरित करें कार्रवाई – सीईओ

ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता न्यूज

रांची:- मतदान से एक भी मतदाता वंचित नहीं रहे, योग्य मतदाता जो अभी भी जिनके नाम निर्वाचक सूची में शामिल नहीं हैं उनका  फॉर्म-6 में आवेदन प्राप्त कर नाम जोड़ने की प्रक्रिया पूरी करें। साथ ही अब तक जितने भी फॉर्म 6 से नाम जोड़ने से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए है उनका शीघ्र निष्पादन करें, इसे कदापि लंबित नहीं रखें। एफएसटी अपने क्षेत्रों में सक्रियता से भ्रमण करें और आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों पर त्वरित कार्रवाई करें साथ ही इन्हें सी-विजिल ऐप पर अपलोड करना भी सुनिश्चित करें। यह बातें मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री के. रवि कुमार ने कही। वे आज निर्वाचन सदन, रांची से झारखंड के सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त के साथ लोक सभा निर्वाचन 2024 की तैयारियों से संबंधित विभिन्न विषयों पर वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि लोक सभा चुनाव में वाहनों का प्रबंधन इस तरह से करना सुनिश्चित करें, जिससे आम नागरिकों को आवागमन में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी अपने-अपने जिले के वाहन प्रबंधन की समीक्षा करें और इसे भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप व्यवस्थित रखें।

के. रवि कुमार ने कहा कि दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं को मतदान केन्द्रों तक पहुंचाने एवं मतदान के उपरांत उनकी धर वापसी की पुख्ता व्यवस्था रखें। ऐसे मतदाताओं को उपलब्ध सुविधाओं से अवगत कराने हेतु जागरूकता अभियान चलाएं  ताकि वे मतदान केन्द्र तक पहुंचे और अपने मत का इस्तेमाल कर सकें।  उन्होंने कहा कि दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं के मतदान के लिए बीएलओ से एक बार पुनः वेरिफिकेशन कराने का निर्देश दिया।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतगणना की भी तैयारी साथ-साथ पदाधिकारी सुनिश्चित कर लें। उन्होंने मतगणना टेबल, राउंडवार मतगणना और पोस्टल बैलेट की मतगणना के लिए अलग से टेबल लगाने की व्यवस्था बनाने का निदेश दिया। उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के गाइडलाईन का अनुपालन करते हुए सभी आवश्यक तैयारी करने का निर्देश दिया।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि चिन्हित सर्विस वोटर का मतदान पोस्टल बैलेट के माध्यम से कराये जाने की व्यवस्था है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सर्विस वोटर का शत प्रतिशत मतदान कराना सुनिश्चित कराएं। वोटर गाइड का वितरण कराने, रिलोकेशन वाले मतदान केन्द्रों पर वाहन की पर्याप्त व्यवस्था करने का निदेश दिया। साथ ही मतदान केन्द्रों पर वोलेंटियर एवं मतदाता जागरूकता समूह को एक्टिव करते हुए उन्हें पुनः प्रशिक्षण देने का निदेश दिया। उन्होंने शहरी क्षेत्र के आंगनबाड़ी सेविका/बीएलओ एवं मतदाता जागरूकता समूह, कैंपस एंबेसडर के साथ बैठक कर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने का निदेश दिया।

अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. नेहा अरोड़ा ने पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से मेडिकल प्लान तैयार किये जाने से संबंधित जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों से सम्बद्ध मेडिकल सर्विस से मतदान कर्मियों के साथ-साथ मतदाताओं को भी सुविधा प्राप्त होगी। इसके लिए मतदान केन्द्रों के साथ मेडिकल टीम एवं एंबुलेंस को टैग करें। आकस्मिक स्थिति के लिए हैलीपैड बनाये जा रहे हैं। उसे भी मतदान केन्द्रों से टैगिंग करें। लोकसभा चुनाव को लेकर एयर एंबुलेंस की भी सुविधा की गई है।

बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी संदीप सिंह सहित मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Satyam Jaiswal

योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिए पारदर्शिता और जवाबदेही करें सुनिश्चित : चमरा लिंडा

रांची: झारखंड राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री श्री चमरा…

8 minutes

‘दुनिया के किसी भी नेता ने ऑपरेशन सिंदूर रोकने को नहीं कहा’, पीएम मोदी का कांग्रेस को करारा जवाब

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस में…

20 minutes

झारखंड के कई क्षेत्रों में निवेश की अपार संभावना : मुख्य सचिव

रांचीः झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग और निवेश को लेकर मंगलवार को मुख्य सचिव…

58 minutes

पूर्व मंत्री मिथिलेश ने सपरिवार किया रूद्राभिषेक, गढ़वा की सुख समृद्धि के लिए की प्रार्थना

गढ़वा: झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव मिथिलेश कुमार ठाकुर…

1 hour

लातेहार: रेलवे स्टेशन कर्मचारी को डिजिटल अरेस्ट का झांसा देकर 3.9 लाख रुपये की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

लातेहार: पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए टोरी रेलवे स्टेशन के कर्मचारी से…

2 hours

कैंपस ने अपने सालाना रीटेलर मीट 2025 में प्रदर्शित किया बोल्ड नया स्नीकर पोर्टफोलियो, वुमेन्स लाईन का किया विस्तार

Ranchi: भारत के अग्रणी स्पोर्ट्स एवं एथलेज़र ब्राण्ड्स में से एक कैंपस एक्टिववियर लिमिटेड ने…

2 hours