जमशेदपुर :पूर्वी विधानसभा की निर्दलीय प्रत्याशी कंचन सिंह अपने साथियों के साथ एमजीएम अस्पताल का किया निरीक्षण।निरीक्षण के दौरान उन्होंने इमरजेंसी वार्ड से लेकर गायनिक वार्ड ऑर्थो एवं वहां पर उपस्थित सभी लोगों से एक शिष्टाचार मुलाकात कर उन से वहां की सुविधा एवं असुविधा की जानकारी ली ! साथ ही वहां के डॉक्टर नर्स से मुलाकात कर उनकी सुरक्षा अस्पताल में सीसीटीवी कैमरा सभी जगह पर लगी है या नहीं डॉक्टर एवं नर्स की सुरक्षा के लिए स्वास्थ्य मंत्री ने क्या कदम उठाया है।
इन सभी बातों की जानकारी लेने के दौरान उन्होंने कहा कि” डॉक्टर ने हमें बताया सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है लेकिन कोई भी काम नहीं कर रहा है ! साथ ही वहां अभी वीडियो बनाना फोटो खींचने डॉक्टर को किसी से बात करना सभी चीजों पर पाबंदी लगाई गई है जो की यह नियम के खिलाफ है हम सब मिलकर इसके खिलाफ आंदोलन करेंगे हम सभी का यह मांग है कि जल्द से जल्द एमजीएम अस्पताल को दुरुस्त किया जाए सीसीटीवी कैमरा पूरे एमजीएम अस्पताल में जगह-जगह पर लगाया जाए एवं हमारी नर्स डॉक्टर की ड्यूटी रात में ग्रुप में दी जाए!
” इन सभी बातों को लेकर हम सभी ने एमजीएम अस्पताल के (सुपर टेंडर) अधीक्षक महोदय से शिष्टाचार मुलाकात कर उन्हें इन सभी बातों से अवगत कराई और साथ ही हमने यह भी अपना मांग रखा की आगामी 10 दिनों के अंदर अगर हमारे एमजीएम अस्पताल में सुरक्षा सीसीटीवी कैमरा हमारे डॉक्टर एवं नर्स के लिए गायनिक वार्ड को दुरुस्त , और वहा बेड बढ़ाया जाए इमरजेंसी वार्ड में बेड बढ़ाया जाए इमरजेंसी वार्ड को बड़ा किया जाए।
इन सभी मांगों को लेकर एमजी के अधीक्षक महोदय जी को अवगत कराया गया ! साथ ही हम सभी ने यह भी संकल्प लिया है कि इसका एक ज्ञापन पत्र अपने स्वास्थ्य मंत्री को दी जाएगी एवं 10 दिनों के बाद हमारी यह मांग नहीं पूरी होती है तो एक दिवसीय धरना प्रदर्शन हम सभी मिलकर करेंगे ताकि हमारा हमारा एमजीएम अस्पताल दुरुस्त हो सके लोग वहां सुरक्षित एवं स्वस्थ रह सके उन्हें इलाज की पूरी सुविधाएं दी जाए इस दौरान श्वेता सिंह बेबी शर्मा तुलसी रैना आकाश दे जया शर्मा अनीता इत्यादि लोग उपस्थित थे !