सिल्ली :- मुरी ओपी थाना के नए प्रभारी के रूप में गगन कुमार ठाकुर ने शनिवार को पदभार ग्रहण किया। उनका स्वागत पुष्पगुच्छ देकर प्रभारी कुंदन कुमार ने किया।
मौके पर प्रभारी गगन कुमार ठाकुर ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता विधि व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करना है उन्होंने कहा की जनता की सेवा के लिए 24 घंटा तत्पर रहेंगे। वही प्रशासन एवं ग्रामीणों में आपस में तालमेल बनाकर चलना एवं उनकी समस्या का निदान करना हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी। वह इसके पूर्व में लातेहार जिले के बालूमाथ थाना में पदस्थापित थे। इसके पूर्व में मुरी ओपी में कुंदन कुमार प्रभारी के रूप में पदस्थापित थे उनका स्थानांतरण रांची पुलिस लाइन में हुआ है।