ख़बर को शेयर करें।

गालूडीह (पूर्वी सिंहभूम): गालूडीह में एक 17 वर्षीय किशोर की गले में रसगुल्ला फंसने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, गालूडीह थाना क्षेत्र के पाटमहुलिया गांव में अमित सिंह (17) अपने घर में बेड पर लेटे हुए मोबाइल देखते हुए रसगुल्ला खा रहा था। इसी दौरान रसगुल्ला उसके गले में फंस गया, जिससे वह तड़पने लगा। घटना के समय घर पर केवल अमित के चाचा रोहिणी सिंह मौजूद थे। उन्होंने तुरंत अमित के गले से रसगुल्ला निकालने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे।

ग्रामीणों के सहयोग से अमित को निरामय नर्सिंग होम लाया गया, जहां जांच के बाद चिकित्सक ने युवक अमित को मृत घोषित कर दिया। घटना से पूरा परिवार सदमे में है। अमित अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। अमित की मौत से परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *