---Advertisement---

गांडेय के थाना प्रभारी लाइन अटैच, गंभीर आरोपों के बाद एसपी की कार्रवाई

On: December 3, 2023 8:24 AM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता

गिरिडीह:- हठधर्मिता मामले में गांडेय के थाना प्रभारी साकेत प्रताप देव को लाइन हाजिर कर दिया गया है। साकेत के खिलाफ गिरिडीह के एसपी को लगातार मनमानी करने, आम लोगों के साथ दुर्व्यवहार करने और जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा करने समेत कई आरोप मिल रहे थे। पिछले दिनों एक आंगनबाड़ी सेविका के साथ थाने में दुर्व्यवहार किए जाने का मामला भी पुलिस के वरीय अधिकारियों तक पहुंचा था। इतना ही नहीं मारपीट के मामले में आरोपियों को पकड़कर छोड़ देने की भी बात सामने आयी है। कई शिकायतें मिलने के बाद गिरिडीह के सदर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने बिंदुवार जांच-पड़ताल की, जिसमें कई आरोपों की पुष्टि भी हुई है। जांच के बाद सदर एसडीपीओ ने एक रिपोर्ट गिरिडीह के एसपी को भेजी थी, जिस पर उन्हें लाइन हाजिर करने का आदेश जारी कर दिया गया है

गांडेय में पिछले दिनों एक कार्यक्रम में झारखंड सरकार के एक मंत्री पहुंचे थे। बताया जाता है कि प्रोटोकॉल की अनदेखी करते हुए उस समय भी थाना प्रभारी साकेत प्रताप सिविल ड्रेस में ही कार्यक्रम में पहुंच गये। इतना ही नहीं, आम आदमी से बहस के दौरान उन्होंने काफी हो-हल्ला भी किया था‌। बताया जाता है कि इन सभी बातों की जानकारी वरीय पुलिस अधिकारियों को भी दी गयी थी। एसडीपीओ ने अपनी जांच रिपोर्ट में थाना प्रभारी साकेत के खिलाफ अनुशासनहीनता बरतने, हठधर्मिता अपनाने आदि का उल्लेख करते हुए कार्रवाई की अनुशंसा की थी।

फिलहाल गांडेय अंचल के इंस्पेक्टर कमाल खान को प्रभार दिया गया है, जो नये थाना प्रभारी के पदस्थापन तक दैनिक कार्यों का निष्पादन करेंगे।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now