---Advertisement---

कोकर इंडस्ट्रियल एरिया में धूमधाम से मनाई जाएगी गणेश पूजा

On: August 21, 2025 1:07 PM
---Advertisement---

रांची: रांची के कोकर इंडस्ट्रियल एरिया गेट नंबर 2 में इस वर्ष भी भव्य गणेश पूजा का आयोजन किया जा रहा है। पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि पूजा का कार्यक्रम 27 अगस्त से 30 अगस्त तक चलेगा। उन्होंने कहा कि 27 अगस्त को गणेश पूजा का आयोजन किया जायेगा।28 अगस्त को महा भंडारा का आयोजन किया जायेगा, जिसमें क्षेत्र के लोगों को प्रसाद वितरित किया जायेगा। 29 अगस्त को खिचड़ी का भंडारा आयोजित किया जायेगा।

30 अगस्त को गाजा बाजा के साथ विसर्जन शोभा यात्रा निकाली जायेगी इसके साथ ही पूजा समाप्त होगी। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों में गणेश पूजा को लेकर काफी उत्सुकता है। लोग पूजा समिति के साथ मिलकर पूजा के आयोजन में सहयोग कर रहे हैं। पूजा समिति का उद्देश्य गणेश पूजा को धूमधाम से मनाना और क्षेत्र में शांति और सौहार्द का वातावरण बनाए रखना है।

पूजा समिति के मीडिया प्रभारी रोहित सिंह ने बताया कि गणेश पूजा को सफल बनाने के लिए पूजा समिति के सभी सदस्य लगे हुए हैं। पूजा समिति द्वारा भव्य आयोजन किया जा रहा है, जिसमें क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में भाग लेंगे।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now