ख़बर को शेयर करें।

गुमला: जिले के सुरसांग थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग लड़की से गैंगरेप का मामला प्रकाश में आया है। वहीं, पीड़िता की तीन सहलियों ने भागकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने इस घटना में शामिल 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

सुरसांग थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी समारोह था। जहां सिमडेगा जिला से लोग बारात आए हुए थे। इसमें उसी गांव की एक नाबालिग लड़की शादी समारोह में गई थी। रात करीब 9 बजे नाबालिग लड़की अपनी तीन सहेलियों के साथ शौच के लिए बाहर निकली थी। तभी बारात में आए छह युवक नशे के हालत में लड़कियों का पीछा करने लगे। इसी बीच तीन लड़कियां युवकों से बचकर भाग निकली और एक नाबालिग को आरोपियों ने पकड़ लिया। नाबालिग को जंगल में ले गए और बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया। दुष्कर्म के दौरान नाबालिग बेहोश हो गई। लड़की को मृत समझ कर युवक भाग निकले। देर रात नाबालिग को होश आया तो वह घर पहुंची और परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी।

आरोपियों के विरुद्ध नाबालिग लड़की के पिता ने सुरसांग थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। प्राथमिकी के बाद सुरसांग पुलिस ने सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जिन आरोपियों को सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में पकड़ा गया है, उनमें

सुरसांग थाना क्षेत्र के बुकागढ़ा गांव के सुरेंद्र नगेसिया (18 वर्ष), (सिरूपर्धीया, पाकरटांड़, सिमडेगा) का अर्पण रोशन सोरेंग (18 वर्ष), (पूरनापानी गावं, सुरसांग थाना) का विमल कुमार (23 वर्ष), बुकागढ़ा थाना सुरसांग निवासी संजू राम (18 वर्ष), सिरुपर्धीया थाना पाकरटांड़ जिला सिमडेगा निवासी अमरदीप कुल्लू (24 वर्ष) और बुकागढ़ा थाना सुरसांग निवासी दिनेश तिर्की उर्फ नितिन (18 वर्ष) शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *