कोलकाता: पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्धमान जिले के दुर्गापुर में एक मेडिकल स्टूडेंट के साथ शुक्रवार रात गैंगरेप की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। पीड़ित छात्रा अपने एक पुरुष मित्र के साथ डिनर करने गई थी। लौटते समय कुछ युवकों ने उनका रास्ता रोक लिया। आरोप है कि आरोपियों ने पहले छात्रा के दोस्त को वहां से भगा दिया और फिर छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।
पुलिस के अनुसार, यह घटना रात करीब 8:30 से 9 बजे के बीच मेडिकल कॉलेज कैंपस के बाहर हुई। छात्रा को गंभीर हालत में पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
पीड़िता ओडिशा के जलेश्वर की रहने वाली है और दुर्गापुर के एक निजी मेडिकल कॉलेज में सेकंड ईयर की छात्रा है। घटना के बाद शनिवार सुबह उसके माता-पिता दुर्गापुर पहुंचे। पिता ने कहा, “हमने अपनी बेटी को मेडिकल की पढ़ाई के लिए सुरक्षित माहौल में भेजा था, लेकिन यहां सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है। अब हमें डर लग रहा है कि कोई भी बेटी यहां कैसे सुरक्षित रह सकती है।”
छात्रा के माता-पिता की शिकायत पर दुर्गापुर न्यू टाउन थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने छात्रा का बयान दर्ज कर लिया है और घटना स्थल के आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। साथ ही छात्रा के दोस्त और कॉलेज स्टाफ से भी पूछताछ की जा रही है। अब तक किसी आरोपी की पहचान या गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
यह घटना एक बार फिर से मेडिकल कॉलेजों में छात्राओं की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है। कॉलेज कैंपस और उसके आसपास सुरक्षा बढ़ाने, निगरानी कैमरे लगाने और गश्त तेज करने की मांग छात्र समुदाय और अभिभावकों ने की है।
गौरतलब है कि इससे पहले 8 अगस्त 2024 को कोलकाता के आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज में एक जूनियर डॉक्टर के रेप-मर्डर के बाद पूरे देश में डॉक्टरों ने विरोध प्रदर्शन किया था। दुर्गापुर की यह घटना उसी दर्दनाक याद को फिर से ताजा कर गई है।
दुर्गापुर में मेडिकल स्टूडेंट से गैंगरेप: डिनर से लौटते वक्त युवकों ने रास्ता रोका, दोस्त को भगाया; छात्रा से दरिंदगी









