---Advertisement---

सरायकेला में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपियों को दबोचा

On: September 10, 2025 2:09 PM
---Advertisement---

सरायकेला: जिले के चांडिल थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ हुई दरिंदगी की घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया है। यह वारदात सोमवार को उस वक्त घटी जब 13 वर्षीय बच्ची दुकान से राशन लेकर साइकिल से घर लौट रही थी। इसी दौरान घात लगाए बैठे दो युवकों ने उसे जबरन रास्ते में रोक लिया और शर्मनाक कृत्य को अंजाम दिया।

किसी तरह खुद को संभालते हुए पीड़िता घर पहुंची और परिजनों को पूरी आपबीती सुनाई। परिजन तुरंत चांडिल थाना पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। शिकायत मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई और मामला दर्ज कर त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी।

पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर 24 वर्षीय खगेन मार्डी और 31 वर्षीय हरिपद सोरेन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और पुलिस ने जरूरी साक्ष्य भी इकट्ठा कर लिए हैं।

मंगलवार शाम पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि इस मामले में जल्द से जल्द चार्जशीट दाखिल कर न्यायिक प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा।


यह घटना न सिर्फ इलाके को हिला गई है, बल्कि महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल भी खड़े करती है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

आदित्यपुर नगर निगम का बड़ा एक्शन खरकाई ब्रिज से इमली चौक तक मुख्य सड़क से ठेला हटा,चेतावनी भी

सरायकेला:श्री श्री गणेश पूजा समिति 7 स्टार क्लब सतबहनी जमालपुर धीराजगंज गम्हरिया में गणेश पूजन धूमधाम से शुरू

खरसावां और राजनगर में मिट्टी के मकान ढहने से 3 लोगों की मौत, 11 घायल

गणेश महाली इंजन है तो रोहित सम्राट डिब्बा,दोनों भाजपा में एक साथ और फिर JMM में भी

सरायकेला-खरसावांः आरआईटी थाना से सटे मैदान में सब इंस्पेक्टर का शव बरामद, इलाके में सनसनी; पुलिस ने शुरू की जांच

सरायकेला-खरसावां में दर्दनाक सड़क हादसा: लकड़ाकोचा मोड़ पर हाईवा से टकराई बाइक, जमशेदपुर के तीन युवकों की मौके पर मौत