---Advertisement---

गोड्डा: शादी समारोह में गई आदिवासी किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म, 8 गिरफ्तार

On: June 8, 2025 12:59 PM
---Advertisement---

गोड्डा: जिले में एक आदिवासी लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। घटना सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के जोलो गांव की है। पीड़िता 6 जून को सिंदरी गांव से अपने रिश्तेदार के घर शादी समारोह में गई थी। रात में जब लड़की शौच के लिए खेत की तरफ गई, तब एक युवक उसके मुंह पर कपड़ा बांधकर उसे खेत की तरफ ले गया। वहां 10 युवकों ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया। अगली सुबह पीड़िता घर लौटी। 7 जून को गांव में पंचायत बुलाई गई, जहां मामले को दबाने का प्रयास किया गया। पीड़िता के परिवार वाले इसके लिए तैयार नहीं हुए। इसके बाद 8 जून यानी आज पीड़िता के परिवार ने सुंदरपहाड़ी थाने में 10 आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने मामला दर्ज होने के बाद अब तक 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपी सिंदरी गांव के रहने वाले हैं। उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। अन्य दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है। बता दें यह इलाका झारखंड के मुख्यमंत्री का विधानसभा क्षेत्र बरहेट के अधीन है‌

सभी आरोपी युवक भी आदिवासी ही हैं। गिरफ्तार आरोपितों में सिकन्दर मरांडी, पलूशन टुडू, राजेश टुडू, जितेन्द्र हांसदा, सुरेंद्र मुर्मू और धुना मरांडी व अन्य दो शामिल हैं। पुलिस फिलहाल सभी आरोपियों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now