हथियार के बल पर फर्जी आईटी अफसर बन लूटपाट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़,लूटे गए सामान के साथ 4 गिरफ्तार

ख़बर को शेयर करें।

परिवार को बंधक बनाकर किया था लूटपाट

जमशेदपुर: आईटी अधिकारी बन सुंदर नगर थाने से महज कुछ ही दूरी पर लाखों के जेवरात और नकद लूटने के मामले का उद्वभेदन पुलिस ने कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने चार अपराधियों को लूट गए जेवरात नगदी और घटना में इस्तेमाल किए गए हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।

घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि घटना में 6 से ज्यादा लोग शामिल थे।जिसमे एक महिला के भी सामिल होने की बात सामने आ रही है। घटना को अंजाम देने में तीन कार का उपयोग किया गया। जिसमे एक सुमो, एक काले रंग की स्कॉर्पियो तथा एक सफेद रंग की ब्रेजा कार शामिल थी।

सुनियोजित तरीके से देते थे घटना को अंजाम

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधकर्मी सुनियोजित तरीके से घटनाओं को अंजाम देते थे। इसके लिए वे अपने पास ताला तोड़ने वाला गैस कटर, हथौड़ी, स्कू ड्राइवर छेनी वगैरह साथ लेकर चलते थे। गिरफ्तार अपराध कर्मियों के पास से उपरोक्त सामानों के अलावा आयकर अधिकारी का सादा लिबास, एक काले रंग का बैग, मोबाईल फोन बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधकर्मियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। एसएसपी ने खुलासा करते हुए बताया कि घटना को अंजाम देने में छह से सात अभियुक्त शामिल थे. जिसमें बिरसानगर का रहने वाला अजय पूर्ति ( 35 ), जगरनाथपुर का कांडे तिरिया (35), चाइबासा का कमलेश तिरिया (40) और मुसाबनी का प्रमित पूर्ति (37) को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि घटना को अंजाम देने के लिए केवल चार ही घर के अंदर प्रवेश कर छापेमारी कर रहे थे. वहीं शेष अभियुक्त घर के बाहर रेकी कर रहे थे।

लूटे गए सामान की घर में बैठकर बनाई थी सूची

एसएसपी ने बताया कि सुमो वाहन से तीन चार की संख्या में अज्ञात लोग घटना के दिन महिला के घर में आए थे।घर में आयकर अधिकारी के रुप में उन्होंने अपना परिचय दिया और वहां फर्जी तरीके से छापेमारी की। इस दौरान जेवरात और नकद जमा करा लिया। उन्होंने बताया कि जेवरात और नगद जमा कराने के बाद अपराधकर्मियों ने घर में उसकी सूची बनाई तथा परिवार के सदस्यों का उस पर हस्ताक्षर लिया। उसके बाद सभी ने परिजनों को अपना-अपना आधार कार्ड लेकर इनकम टैक्स ऑफिस आने के लिए कहा। छापेमारी टीम में मुख्य रूप से एएसपी सुमित अग्रवाल, जादूगोड़ा अंचल के इंस्पेक्टर इंद्रदेव राम, सुंदरनगर थाना प्रभारी प्रभात कुमार, जादूगोड़ा और मुसाबनी के थानेदार भी शामिल थे।

बता दें कि सुंदरनगर थाना क्षेत्र के जोन्डरागोड़ा से एक सनसनी खेज खबर आ रही है। जहां सोमवार को दिनदहाड़े आधा दर्जन आईटी अफसरों की वेश में आए डकैतों ने वेल्डीह स्कूल में सिक्योरिटी गार्ड के काम करने वाले एम जेम्स की गैर मौजूदगी में उनकी मां और बेटी को बंधक बनाकर नकदी तकरीबन ₹8000 और डेढ़ लाख रुपए के जेवर लेकर चंपत हो गए। थाना से महज कुछ ही दूरी पर स्थित एम जेम्स की आवास में डकैतों ने तोड़फोड़ भी की है। इस संदर्भ में एम जेम्स के द्वारा सुंदर नगर थाना में लिखित शिकायत की गई थी।

पीड़ित एम जेम्स की मां के अनुसार तकरीबन आधा दर्जन के आसपास डकैत सुबह 8:00 बजे घर में घुसते ही मुख्य दरवाजा बंद कर दिया । डकैतों में एक महिला भी शामिल थी। डकैतों ने उन्हें बंधक बनाया और सभी कमरों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। उसके बाद जेवर और नकदी लेकर जाते वक्त एक कागज पर साइन कराया और निकल गए थे।

Satyam Jaiswal

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय दौरे पर पहुंचीं देवघर, राज्यपाल संतोष गंगवार एवं मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने किया स्वागत

देवघर: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज गुरुवार को दो दिवसीय दौरे पर झारखंड में रहेंगीं। उनका…

7 minutes

चतरा: बेटे को जिंदा करने के लिए 7 घंटे की पूजा, अचानक पहुंची पुलिस और फिर..

चतरा: जिले के हंटरगंज प्रखंड स्थित पैनीकला गांव से एक हैरान कर देने वाली घटना…

44 minutes

गढ़वा: महिला की संदिग्ध मौत, परिजनों ने पति पर जहर मिले बिस्किट खिलाकर हत्या का लगाया आरोप

गढ़वा: जिले के गिजना गांव निवासी अंजू तिवारी (36 वर्ष) की मौत सोमवार को नवजीवन…

2 hours

मालेगांव ब्लास्ट केस: 17 साल बाद आया फैसला, कोर्ट ने प्रज्ञा ठाकुर सहित सभी आरोपियों को किया बरी

Malegaon Blast Case Verdict: मालेगांव बम विस्फोट मामले में NIA कोर्ट ने आज अपना फैसला…

4 hours

कांवड़ लेकर जा रहा था पति, रास्ते में पत्नी के प्रेमी ने पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया

बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई…

4 hours

जमशेदपुर:सड़क दुर्घटना में घायल को अस्पताल पहुंचाने पर डीसी ने पोटका निवासी गुड समारिटन किशन गुप्ता को किया सम्मानित

उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई यातायात एवं सड़क सुरक्षा बैठक जमशेदपुर:सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति…

6 hours