---Advertisement---

धनबाद:नामचीन व्यापारी को शूट करने वाला ही था गैंगस्टर प्रिंस खान का शूटर की पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में दबोचा

On: September 30, 2025 9:46 PM
---Advertisement---

धनबाद: धनबाद के एक नामचीन व्यापारी को गैंगस्टर प्रिंस खान के कहने पर रबीउल इस्लाम उर्फ मोटा हथियार के साथ पूरी प्लानिंग के साथ धनबाद में एंट्री करने ही वाला था कि एसपी प्रभात कुमार को गुप्त सूचना मिल गई और उन्होंने डीएसपी नौशाद आलम को आदेश दिया कि किसी भी हालत में हमला नहीं होना चाहिए और और पूरे शहर में रात में चेकिंग शुरू हो गई और शूटर को फिल्मी स्टाइल में दबोच लिया गया। वरना एक नामचीन व्यापारी की हत्या से झारखंड एक बार फिर थर्रा जाता। इसका ऑपरेशन में धनबाद पुलिस को पश्चिमी सिंहभूम जिला की पुलिस का पूरा सहयोग मिला।

पुलिस ने गैंगस्टर प्रिंस खान के एक खतरनाक मंसूबे पर पानी फेर दिया। पुलिस ऐन वक्त पर जागी और उसकी पूरी प्लानिंग फेल कर दी। पुलिस ने प्रिंस खान के एक शूटर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शूटर का नाम रबीउल इस्लाम उर्फ मोटा बताया गया। उसके पास के पिस्तौल और गोलियां जब्त की गयी है। अपने आका प्रिंस खान के हुक्म पर वह धनबाद के एक नामचीन कारोबारी को टपकाने की फिराक में था। शूटर धनबाद में एंट्री करने वाला था और कारोबारी पर हमला करने की पूरी तैयारी कर चुका था। इस बात का खुलासा आज यानी मंगलवार को DSP नौशाद आलम ने किया।

DSP नौशाद आलम ने मीडिया को बताया कि जिले के पुलिस कप्तान प्रभात कुमार को बीती रात इंफॉर्मेशन मिली थी कि कुख्यात प्रिंस खान शहर में एक बड़े कारोबारी पर हमला करवाने वाला है। शूटर अपने काम को अंजाम देने के इरादे से निकल चुका है। मिली इंफॉर्मेशन पर SP प्रभात कुमार ने डीएसपी (विधि-व्यवस्था) नौशाद आलम की देखरेख में टीम गठित की और आगे का टास्क सौंप दिया। SSP ने DSP को बस इतना कहा कि किसी भी हाल में हमला नहीं होना चाहिये। इसके बाद गठित टीम ने दामोदरपुर क्षेत्र में देर रात चेकिंग अभियान शुरू किया। रात करीब 9 बजे पुलिस ने एक संदिग्ध को बाइक के साथ रोककर पूछताछ की। जांच में आरोपी की पहचान रबीउल इस्लाम उर्फ मोटा के रूप में हुई। वह सरायकेला-खरसावां जिले के राजाबांध का रहने वाला है।

ऋतिक खान ने उपलब्ध कराये थे बाइक और हथियार
पुलिस ने रबीउल के पास से 38 बोर की पिस्तौल, दस जिंदा गोलियां बरामद की। पूछताछ में रबीउल ने खुलासा किया कि प्रिंस खान और गोपी खान के लिए काम करता है। उसे उसके आका प्रिंस खान ने एक कारोबारी को टपकाने का हुक्म दिया था। इस काम के लिए ऋतिक खान ने उसे बाइक और हथियार उपलब्ध कराए थे, ताकि वह धनबाद के व्यापारी की हत्या कर सके।

पुराने मामलों से भी जुड़ा है नाम
डीएसपी आलम ने बताया कि रबीउल अक्टूबर 2024 में हुए शहाबुद्दीन सिद्धीकी हत्याकांड में भी शामिल था, जहां उसने मोटरसाइकिल चालक की भूमिका निभाई थी। इसके अलावा चक्रधरपुर और ओडिशा के बड़वील इलाके में हत्या और रंगदारी के मामलों में भी उसका नाम सामने आया है।

ऐन वक्त पर पुलिस जागी और वारदात टल गयी
धनबाद पुलिस ने समय रहते कार्रवाई कर इस साजिश को विफल कर दिया। इस मामले में प्रिंस खान, गोपी खान, ऋतिक खान और रबीउल इस्लाम के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now