---Advertisement---

जमशेदपुर: टेल्को में गांजा तस्कर 1.865KG गांजा,दो गोली,सिक्सर के साथ गिरफ्तार

On: February 11, 2025 4:01 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर : टेल्को पुलिस गश्ती टीम को बहुत बड़ी सफलता मिली है। गांजा तस्कर को 1.865 केजी गांजा दो कारतूस और देसी सिक्सर के साथ दबोचा। पकड़ाए युवक का नाम करमू मानकी उर्फ करण मांझी है। जो घाटशिला घाटी दुबू का रहने वाला बताया जा रहा है।
एसएसपी किशोर कौशल ने प्रेसवार्ता में बताया कि आरोपी को गश्ती दल ने पकड़ा है।
पुलिस के मुताबिक गश्ती दल जब टेल्को के हुडको से थीम पार्क की तरफ जा रही थी तभी एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा था. इसके बाद पुलिस को उसपर आशंका हुई और फिर उसे खदेड़कर दबोच लिया गया. इस बीच उसके पास से एक देशी सिक्सर, दो जिंदा गोली, 1.865 किलोग्राम गांजा भी बरामद किया गया.
गश्ती टीम में सिटी डीएसपी सुनील चौधरी, टेल्को थानेदार प्रशांत कुमार, एसआई सोहन लाल, हेमकिशोर गुप्ता, एएसआई मो. सलीम आलम आदि शामिल थे।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now