सिल्ली:- बुद्धा पब्लिक स्कूल में शनिवार के दिन विद्यार्थियों के द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी गरबा और डांडिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कक्षा 1 से कक्षा 10 तक के सभी छात्र-छात्राओं ने पारंपरिक परिधान के साथ भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत से पहले विद्यालय के निदेशक रणधीर कौशिक ने मां दुर्गा की तस्वीर के सामने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।इस कार्यक्रम में सभी छात्र और छात्राओं ने अपने-अपने ढंग से गरबा डांडिया नृत्य की प्रस्तुति दी।स्कूल के बच्चों ने डांडिया नृत्य करके सब का मन मोह लिया।उपस्थित लोग बच्चों के डांडिया नृत्य कार्यक्रम देख कर भाव विभोर हो गए।विद्यालय के सभी कर्मचारियों ने भी गरबा डांडिया कार्यक्रम में भाग लिया और सभी ने सामूहिक रूप से अपनी प्रस्तुति दी।गरबा डांडिया कार्यक्रम में मुख्य रूप से विद्यालय के प्राचार्य वी सुधीर राव,शिक्षक नकुल बड़ाईक,जितेंद्र महतो,सुमंत कुमार,राहुल भद्रा,लंकेश्वर,विपुल रॉय एवं शिक्षिकाएं प्रिया दुबे,अंजली कुमारी,प्रतिमा देवी,सुषमा सिंह, समिता कुमारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
बुद्धा पब्लिक स्कूल में गरबा और डांडिया कार्यक्रम का हुआ आयोजन

