गढ़वा: 2 देशी पिस्टल व 1 देशी एक नाली बंदूक के साथ 3 गिरफ्तार, भेजा जेल
उसके बाद राजु कुमार और पवन कुमार गुप्ता के साथ फोटो में दिखे सुबोध कुमार गुप्ता उर्फ प्रिंस कुमार के घर टीम पहुंची। सुबोध कुमार गुप्ता उर्फ प्रिंस कुमार की निशानदेही पर उनके घर से करीब 400 मीटर की दूरी पर खेत में गड़ा एक 6 राउंड देशी कट्टा एवं एक कारतूस बरामद किया गया। देशी कट्टा रखने से संबंधित कागजात की मांग करने पर इनके द्वारा भी कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। सुबोध कुमार गुप्ता उर्फ प्रिंस कुमार का मोबाइल (नंबर- 8084083945) और बरामद एक 6 राउंड देशी कट्टा एवं 1 कारतूस का विधिवत जब्ती सूची तैयार कर जब्त किया गया। तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
- Advertisement -