झारखंड वार्ता न्यूज
गढ़वा :- जिला मुख्यालय के चिनिया रोड स्थित संत पॉल स्कूल में अध्ययनरत नौवीं कक्षा का छात्र पिस्टल लेकर पहुंच गया। वह स्कूल पहुंच पिस्टल निकालकर हवा में लहराने लगा। उससे स्कूल में अफरा तफरी मच गई। इसी बीच स्कूल के दूसरे छात्रों ने इसकी सूचना स्कूल के प्रधानाध्यापक को दी। वही प्रधानाध्यापक ने तुरंत उक्त छात्र से पिस्टल लेकर उसकी सूचना उसके परिजनों को दी गई। सूचना पर पहुंचे परिजन पिस्टल ले गए।
दबदबा कायम करने के लिए लाया था पिस्टल
स्थानीय अभिभावकों ने बताया कि आरोपी छात्र जिला मुख्यालय का ही रहने वाला है। वह एक छात्रा से प्रेम करता है। खुद को दिखाने के फिराक में वह पिस्टल लेकर स्कूल पहुंच गया। स्कूल पहुंचकर वह पिस्टल निकालकर लहराने लगा। उससे अन्य छात्र भयभीत हो गए। घटना से स्कूल में अध्ययनरत अन्य छात्रों के अभिभावकों में आक्रोश है।
![](https://jharkhandvarta.com/wp-content/uploads/2024/09/maxresdefault-227872122484516010981-1024x576.jpg)