झारखंड वार्ता संवाददाता
गढ़वा: जिले में 21 नवंबर 2025 से 15 दिसंबर 2025 तक पूरे जिले के विभिन्न पंचायतों में “आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों में सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे जनता तक पहुँचाना और सेवा-सुविधाओं को अधिक सरल एवं सुलभ बनाना जाएगा।
जनसुनवाई कार्यक्रम अस्थायी रूप से बंद
उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी दिनेश यादव ने बताया कि इन शिविरों के सुचारू संचालन को ध्यान में रखते हुए जिला एवं प्रखंड स्तर पर होने वाले सभी जनसुनवाई कार्यक्रम 21 नवंबर से 15 दिसंबर 2025 तक स्थगित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह निर्णय इसलिए लिया गया है ताकि प्रशासनिक टीम पूरी क्षमता के साथ शिविरों के सफल आयोजन में जुटी रहे और अधिक से अधिक लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुँचाया जा सके।
डीसी ने स्पष्ट किया कि इस अवधि में जनसुनवाई बंद रहने के बावजूद अतिआवश्यक एवं संवेदनशील मामलों में संबंधित कार्यालयों द्वारा नियमित सुनवाई जारी रहेगी, ताकि किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति को परेशानी न हो और आवश्यक सेवाएं निर्बाध रूप से मिलती रहें।
जिला प्रशासन की अपील
जिला प्रशासन ने आमजनों से अपील की है कि वे अपने-अपने पंचायतों में आयोजित होने वाले शिविरों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करें।
प्रशासन का लक्ष्य है कि इस विशेष अभियान के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों तक कल्याणकारी योजनाओं को पहुँचाया जा सके और समस्याओं का स्थल पर ही समाधान सुनिश्चित किया जा सके।
गढ़वा: आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का 21 नवंबर से













