---Advertisement---

गढ़वा :आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का गढ़वा जिला में हुआ शुभारंभ

On: August 30, 2024 1:48 PM
---Advertisement---

झारखण्ड वार्ता गढ़वा

गढ़वा:- गढ़वा जिले में शुक्रवार को रक्सी, कांडी, कुपा, डंडा सहित विभिन्न पंचायतों में “आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार” कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसमें प्रखंड स्तर के सभी विभागों के पदाधिकारियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

इस विशेष अभियान का एक मात्र उद्देश्य सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने का है। इस अभियान के माध्यम से आपके अधिकारों को आपके घर तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।

गांव में रह रहें लोगों को कई बार सरकार द्वारा संचालित कई योजनाओं की जानकारी नहीं होती है इसलिए सरकार आपके द्वार तक पहुंच रही है। सामान्यतः लोग अपने कार्य को लेकर प्रखंड कार्यालय या जिला पहुंचते है लेकिन लोगों को कहीं जाने की ज़रूरत नहीं,सभी पदाधिकारी पूरे कार्यालय के सेटअप के साथ आपके द्वार तक पहुंच रहें है।

कार्यक्रम में परिसंपत्तियों का हुआ वितरण

“आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार” कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। इस दौरान सोना-सोबरन योजना के तहत लाभुकों के बीच धोती-साड़ी व लुंगी,जेएसएलपीएस के तहत दीदीयों को चेक,जल सहियाओं बीच पोशाक सहित अन्य का वितरण किया गया। इसके अलावे गोद भराई व अन्नप्राशन का कार्यक्रम भी किया गया।

कार्यक्रम में इन विभागों के लगे थे स्टॉल,प्राप्त किये जा रहे थे आवेदन:

“आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार” कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग,श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग,शिक्षा विभाग,स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण,पंचायती राज, बाल विकास परियोजना,आपूर्ति विभाग,प्रज्ञा केंद्र,आधार केंद्र, कृषि विभाग, मनरेगा, जेएसएलपीएस,अबुआ आवास योजना,राजस्व विभाग,कल्याण विभाग सामाजिक सुरक्षा (पेंशन) सहित अन्य विभागों के स्टाल लगाए गये थे।

सभी स्टॉल पर संबंधित विभाग के कर्मी उपस्थित होकर लोगों का आवेदन प्राप्त करने के पश्चात उसका वेरिफिकेशन कर ऑनलाइन एंट्री कर रहे थे। स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों द्वारा आमजनों का स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक परामर्श एवं दवाएं दी गयी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now