गढ़वा: सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार की पहल पर सामाजिक–प्रशासनिक सहभागिता से संचालित ‘आइये खुशियां बांटें’ अभियान के 35वें दिन कांडी प्रखंड के मझिगांवा गांव में प्रशासनिक संवेदना की गर्माहट देखने को मिली। इस दौरान महादलित मुसहर समुदाय के जरूरतमंद परिवारों के बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी के बीच ठंड से बचाव हेतु गर्म वस्त्रों का वितरण किया गया।
अभियान टीम ने बस्ती में पहुंचकर स्वेटर, जैकेट, शॉल, टोपी, मोज़े सहित अन्य ऊनी वस्त्र वितरित किए। कड़ाके की ठंड में मिली इस सहायता से मुसहर परिवारों को न केवल शारीरिक राहत मिली, बल्कि प्रशासन की मानवीय संवेदना का भी एहसास हुआ। गर्म कपड़े पाकर बच्चों और बुजुर्गों के चेहरों पर खुशी साफ झलकती दिखी।

कार्यक्रम के दौरान स्थानीय मुखिया, पंचायत सचिव सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने अभियान की सराहना करते हुए इसे समाज के सबसे कमजोर और वंचित वर्गों के लिए अत्यंत आवश्यक पहल बताया।
अधिकारियों ने बताया कि ‘आइये खुशियां बांटें’ अभियान बीते 35 दिनों से लगातार जारी है और अब तक जिले की लगभग 50 वंचित, दलित, महादलित, जनजातीय एवं श्रमिक बस्तियों में हजारों जरूरतमंदों तक राहत सामग्री पहुँचाई जा चुकी है। प्रशासन, समाजसेवियों, दानदाताओं एवं स्थानीय नागरिकों के सामूहिक प्रयास से यह मानवीय अभियान निरंतर विस्तार ले रहा है।
इस अवसर पर सदर एसडीएम संजय कुमार ने कहा कि महादलित जैसे अतिपिछड़े समुदायों तक सीधे पहुँचकर सहायता देना इस अभियान की प्राथमिकता है। हमारा उद्देश्य है कि ठंड के मौसम में जिले का कोई भी बच्चा, महिला या बुजुर्ग असहाय और उपेक्षित न रहे।











