---Advertisement---

गढ़वा: एसीबी ने नगर उंटारी विद्यालय के प्रिंसिपल को 5 हजार घूस लेते रंगेहाथ दबोचा

On: October 30, 2024 2:09 PM
---Advertisement---

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):- पलामू भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(एसीबी) ने गढ़वा जिला के नगर उंटारी स्थित राजकीय मध्‍य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्‍यापक अनिल कुमार विश्‍वकर्मा को 5 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया। उन्‍हें गिरफ्तार कर एसीबी की टीम आगे की कार्रवाई में जुट गई है। वे एमडीएम की राशि की निकासी के लिए पैसा मांग रहे थे। एसीबी को वादी ने आवेदन दिया कि वे विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हैं।

सितंबर माह के एमडीएम की राशि की निकासी के लिए प्रभारी प्रधानाध्यापक अनिल कुमार विश्वकर्मा द्वारा 5,000 रुपये घूस मांगा जा रहा है। मध्याह्न भोजन राशि निकासी का नियम है कि हर महीना के 31 तारीख या 1 तारीख तक निकासी कर लेना है। लगभग 1 माह 15 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक सितंबर माह की निकासी नहीं की रही है। वादी पैसा नहीं देना चाहते हैं। उक्त आवेदन के संबंध में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पलामू में प्रतिनियुक्त पुलिस उपाधीक्षक के द्वारा विधिवत सत्यापन किया गया। वादी के आवेदन एवं सत्यापनकर्ता द्वारा मामले को सत्य पाते हुए 29 अक्‍टूबर 2024 को मामला पंजीकृत किया गया है। एसीबी के धावादल के द्वारा दंडाधिकारी एवं दो स्वतंत्र साक्षी की उपस्थिति में 30 अक्‍टूबर, 2024 को प्राथमिकी अभियुक्त अनिल विश्वकर्मा को वादी से 5,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now