ख़बर को शेयर करें।

गढ़वा: आजसू पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल टीम भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री बाबूलाल मरांडी जी से बेलचंपा के सभागार में संक्षिप्त मुलाकात हुई।

इस मुलाकात के दौरान श्री बाबूलाल मरांडी जी से गढ़वा विधानसभा क्षेत्र से किसी पिछड़े वर्ग के नेता को प्रत्याशी के रूप में उतारने की मांग रखी गई। इस संदर्भ में जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा ने बाबूलाल मरांडी के अपनी समक्ष बात रखते हुए कहा कि आजादी से अब तक केवल एक बार ही पिछड़ा वर्ग को इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है। 5 वर्ष को छोड़ दिया जाए तो लगभग 70 वर्षों तक पिछड़े वर्ग के लोग इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने से वंचित रहे हैं। पंचायत चुनाव में भी हर चुनाव बाद आरक्षण के रोस्टर बदल जाते हैं। अन्य सभी दल भी इस सिलसिले को कायम रखते आए हैं। गढ़वा विधानसभा पिछड़ा वर्ग बहुल क्षेत्र है ऐसे में पिछड़ा वर्ग के लोग इस विधानसभा में हासिये पर हैं। जो बहुत ही चिंतनीय विषय है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी का भी जिम्मेदारी बढ़ जाती है कि पिछड़ा वर्ग के लोगों को भी प्रतिनिधित्व करने का मौका मिल सके। भाजपा का जो स्लोगन है कि सबका साथ-सबका विकास, बीजेपी को भी इस स्लोगन का चरितार्थ करना चाहिए।

आजसू पार्टी एनडीए गठबंधन का सहयोगी दल है गठबंधन के तहत यदि गढ़वा सीट आजसू को मिलता है तो निश्चित रूप से आजसू पार्टी पिछड़े वर्ग को प्रत्याशी बनाएगी।

इस अवसर पर पार्टी के केंद्रीय सचिव शंकर प्रताप विश्वकर्मा, केंद्रीय सदस्य श्रीमती चंपा देवी, पार्टी के केंद्रीय सदस्य राकेश शुक्ला, केंद्रीय सदस्य नंदू ठाकुर, जिला सदस्य संतोष केसरी, जिला उपाध्यक्ष लाल मोहम्मद अंसारी, जिला सदस्य संजय शर्मा, दीपक कुमार उपस्थित थे।