---Advertisement---

गढ़वा: आजसू ने शहीद निर्मल महतो को दी श्रद्धांजलि

On: August 9, 2024 7:19 AM
---Advertisement---

गढ़वा: अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) के बैनर तले नीलांबर पीतांबर चौक संगबरिया में आजसू संस्थापक झारखंड के मसीहा शहीद निर्मल महतो का शहादत दिवस मनाया गया। सर्वप्रथम आजसू छात्र संघ के नेताओं ने शहीद निर्मल महतो के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।


आजसू छात्र संघ के जिला अध्यक्ष कुंदन चंद्रवंशी ने कहा कि शहीद निर्मल महतो ने झारखंड आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाई निर्मल दा ने झारखंड आंदोलन में खुद को झोंक दिया उन्होंने शादी तक नहीं की अगर शादी कर लेता हूं तो झारखंड अलग राज्य का आंदोलन धीमा पड़ने लगेगा आजसू निर्मल दा के सपनों का झारखंड बनाने के लिए अग्रसर है।
निर्मल दा ने कम उम्र में ही उस ख्याति को प्राप्त कर लिया था जिसे पाने के लिए अच्छे-अच्छे राजनैतिज्ञ  का पूरा जीवन बीत जाता है। लेकिन आज तक निर्मल दा के सपनों का झारखंड नहीं बन पाया।

मौके पर छात्र संघ के जिला प्रवक्ता राजेश कुमार एवं जिला सचिव चंदेश्वर कुमार मृत्युंजय चंद्रवंशी अमरेंद्र सिंह राकेश पासवान अक्षय सिंह चंदेश्वर सिंह जयराम सिंह अजय सिंह सहित छात्र व छात्र नेता उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now