गढ़वा: अन्नराज डैम में सहीजना के एक किशोर की डूबने से मौत के बाद सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने रविवार को घटनास्थल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। इस दौरान उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया और घटना को बेहद दुखद बताते हुए शोक संवेदना व्यक्त की।
घटना के मद्देनज़र एसडीएम ने अन्नराज डैम को तत्काल प्रभाव से “नो स्विमिंग जोन” घोषित करते हुए अगले आदेश तक बोटिंग पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। उन्होंने जिला मत्स्य पदाधिकारी और लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता को सख्त हिदायत दी कि जब हर वर्ष यहां इस तरह की घटनाएं होती हैं, तो अब तक एहतियाती इंतजाम क्यों नहीं किए गए।
उन्होंने कहा कि यह डैम कोई स्विमिंग पूल नहीं है, यहां तैरना या नहाना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। केवल मत्स्यजीवी समितियों के कुशल गोताखोरों को ही अनुमति होगी। पर्यटक या बाहरी लोगों को इस जलाशय में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
एसडीएम ने आदेश दिया कि डैम क्षेत्र में तुरंत चेतावनी बोर्ड और संकेतक लगाए जाएं, जिन पर स्पष्ट लिखा हो कि यह “नो स्विमिंग जोन” है और इसमें उतरना, तैरना, नहाना प्रतिबंधित एवं दंडनीय है। उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाने की व्यवस्था भी करने को कहा गया। साथ ही उन्होंने यहां एक स्थायी गोताखोर या जल प्रहरी की नियुक्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने अनुमंडल के सभी गहरे जलाशयों में खतरनाक स्थलों पर सेल्फी लेने या हुड़दंग करने वालों पर कड़ी नजर रखने के लिए थाना प्रभारियों को भी निर्देशित किया।
आम जनता से अपील
एसडीएम ने कहा कि बरसात के मौसम में जल स्रोतों का पानी तेज़ी से बढ़ता है, धार तेज होती है और गहराई जानलेवा साबित हो सकती है। कृपया गहरे पानी में न उतरें, बच्चों को अकेले इन स्थलों पर न भेजें और किनारे पर भी लापरवाही न करें। आपकी लापरवाही आपको और आपके परिवार को जीवनभर का दर्द दे सकती है। सतर्क रहें, सुरक्षित रहें और जीवन का सम्मान करें।