गढ़वा: सोमवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत प्रदेश नेतृत्व के दिशा निर्देश पर तिरंगा यात्रा मोटरसाइकिल जुलूस के साथ निकाला गया। मोटरसाइकिल जुलूस वन भवन के मैदान से शुरू होकर मेन रोड होते हुए मझिआंव रोड होते हुए भाजपा जिला कार्यालय पर पहुंच कर संपन्न हुआ।

मौके पर भाजपा जिला के महामंत्री संतोष दुबे ने कहा कि राष्ट्रीय कार्यक्रम युवाओं में उर्जा का संचार करना और राष्ट्र प्रेम को जगाना है। मोटरसाइकिल रैली में भारत माता की जय वंदे मातरम के नारे लगाये गए।
