शुभम जायसवाल
श्री बंशीधर नगर (गढ़वा) :– जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के उद्देश्य से गढ़वा के नए सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार ने बुधवार को श्री बंशीधर नगर अनुमंडलीय अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीएस ने ओपीडी के अलावा महिला वार्ड,पुरुष वार्ड, प्रसव रूम, कुपोषण उपचार केंद्र, जांच केंद्र,ओटी रूम, दवा वितरण रूम, एक्स:रे रूम, जांच घर,स्टोर रूम, ड्यूटी रोस्टर सहित अन्य व्यवस्था का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में जगह-जगह क्षतिग्रस्त अस्पताल भवन को देख काफी चिंता व्यक्त किया। इस दौरान उन्होंने प्रभारी चिकित्सक एवं प्रबंधन को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मौके पर उन्होंने अस्पताल परिसर के अलावे लेबर रूम, एक्सरे रूम एवं वार्ड को स्वच्छ रखने की हिदायत दी।

साथ ही मरीज के बेड पर साफ सुथरा चादर बिछाने का निर्देश दिया। निरीक्षण के बाद सीएस ने चिकित्सकों एवं कार्यालय कर्मियों के साथ बैठक किया। इस दौरान उन्होंने कर्मियों को अस्पताल को बेहतर प्रबंधन, साफ सफाई, आवश्यक उपकरण, एसएनसीयू में बच्चों के स्वास्थ्य और बेहतर इलाज को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

साथ ही व्यवस्था को सुदृढ़ करने आवश्यक सेवाओं को अच्छे ढंग से करने की सलाह दी। इसके साथ ही मरीज को मिल रही सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल के सभी कर्मियों से क्रमवार बातचीत कर समस्याओं से अवगत हुए। वही बैठक में अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ गोकुल प्रसाद ने सीएस को अस्पताल की कई समस्याओं से की को अवगत कराया।
