---Advertisement---

गढ़वा: डीसी व एसपी ने किया पलाश मार्ट का उद्घाटन

On: April 16, 2025 2:54 PM
---Advertisement---

गढ़वा: समाहरणालय परिसर में जेएसएलपीएस द्वारा संचालित पलाश मार्ट का उद्घाटन जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त शेखर जमुआर, पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पाण्डेय तथा उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

मौके पर उपायुक्त श्री जमुआर ने कहा कि दीदियों को आगे बढ़ाने के लिए यह एक अच्छी पहल है, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के बहुत से उत्पाद जिसको बाजार उपलब्ध नहीं हो पाता था उन सभी उत्पाद को पलाश मार्ट के माध्यम से बाजार उपलब्ध हो रहा है, जिससे की आम नागरिक शुद्ध घरेलु वस्तुओं का आनंद भी उठा पर रहे है। डीपीएम जेएसएलपीएस ने बताया की ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को इससे जुड़ने से काफी लाभ मिल रहा है। सभी दीदियों को अपनी आजीविका चलाने में काफी मदद मिल रही है साथ ही साथ लोगों को स्वरोजगार का अवसर भी प्राप्त हो रहा है।

विदित हो की यह झारखंड सरकार की एक महत्वाकांक्षी परियोजना है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को अपना उत्पाद बेचने के लिए एक मंच प्रदान करना है। इस मार्ट में ग्रामीण महिलाओं द्वारा उत्पादित विभिन्न वस्तुओं को प्रदर्शित किया जाता है और बेचा भी जाता है, जिसमें दाल, तेल, साबुन, हर्बल गुलाल, मिष्ठान और अन्य स्थानीय उत्पाद शामिल हैं। पलाश मार्ट का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनके उत्पादों को बाजार तक पहुंचाने में मदद करना है।

बताते चले कि झारखंड सरकार की ओर से स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के माध्यम से पलाश मार्ट की स्थापना की गई है। जिसमें ग्रामीण परिवारों की महिलाओं के द्वारा बनाए हुए उत्पाद को देश के मार्केट में बेचने का अवसर प्रदान करना है। जेएसएलपीएस द्वारा आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम के मौके पर उपरोक्त के अलावे डीपीएम जेएसएलपीएस विमलेश कुमार शुक्ला, जिला प्रबंधक Jobs & Skill नवल किशोर राजू, BPO-EP शेखर शत्यकेतु, मेराल बिपिएम गीरिजेश शर्मा,दीदी कैफे की दीदीयों सहित अन्य मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now