---Advertisement---

गढ़वा: डीसी ने जनता दरबार में सुनी आमजनों की समस्याएं

On: May 6, 2025 1:01 PM
---Advertisement---

गढ़वा: उपायुक्त शेखर जमुआर ने आज समाहरणालय स्थित सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया। जनता दरबार में आए फरियादियों की समस्याएं बारी-बारी से सुनी गई एवं उसके निष्पादन हेतु उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया। आज के जनता दरबार में राशन, पेंशन, भूमि विवाद, अवैध कब्जा, आवास, मुआवजा, योजनाओं का लाभ, अतिक्रमण, रोजगार सृजन, बकाया मजदूरी भुगतान, अनुकम्पा आधारित नौकरी समेत अन्य समस्याओं को लेकर उपस्थित हुए ग्रामीणों की बारी-बारी से उपायुक्त द्वारा समस्या सुनी गई एवं यथाशीघ्र उनके समस्याओं के निराकरण करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निदेशित किया गया।

सर्वप्रथम केतार प्रखंड के परसोडीह के ग्रामीणों में रविंद्र पाल व बबन साह आदि ने उपायुक्त के समक्ष आवेदन समर्पित करते हुए तत्कालीन डीलर जिनका लाइसेंस रद्द है, को पुन: लाइसेंस निर्गत नहीं करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि परसोडीह के तत्कालीन डीलर के विरुद्ध पूर्व में ही राशन के तहत खाद्यानों की कालाबाजारी करने की शिकायत ग्रामीणों द्वारा उपायुक्त के समक्ष किया गया था, जिसके फलस्वरुप जांच प्रक्रिया में आरोपों की पुष्टि हो जाने के उपरांत संबंधित डीलर का लाइसेंस रद्द कर दिया गया था।

ग्रामीणों ने बताया कि विशेष सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि संबंधित डीलर द्वारा पुन: लाइसेंस निर्गत किए जाने के संबंध में कार्य किये जा रहे हैं, जो जनहित में ठीक नहीं है। अतः उन्होंने संबंधित डीलर को पुन: लाइसेंस निर्गत नहीं करने का अनुरोध किया है।

इसी प्रकार केतार प्रखंड के ही केतार निवासी राजनाथ राम ने बिंदु राम के खेत में तालाब निर्माण योजना के कार्यान्वयन को रोकने का अनुरोध किया है। उन्होंने बताया कि तालाब निर्माण योजना के तहत तालाब निर्माण का कार्य स्वयं उनके अर्थात राजनाथ राम के खेत में करने हेतु स्वीकृत है। परंतु फर्जी कागजात एवं दस्तावेज के आधार पर लाभुक के खेत में तालाब निर्माण न कराकर बिंदु राम के खेत में कराया जा रहा है। अतः उन्होंने पूरे मामले की जांच कराते हुए आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।

सदर प्रखंड के ओबरा निवासी एवं देवी माता आजविका सखी मंडल के स्वयं सहायता समूह के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष एवं अन्य सदस्यों ने नया जन वितरण प्रणाली का दुकान चालू करने के संबंध में सामूहिक रूप से आवेदन समर्पित किया है। उनके द्वारा बताया गया कि पिछले तीन वर्षों से ज्यादा समय से उन लोगों के द्वारा स्वयं सहायता समूह का संचालन किया जा रहा है एवं बैंक के खाता का भी संचालन किया जा रहा है। अत: उन्होंने अपने आजीविका समूह के नाम से एक नया जन वितरण प्रणाली दुकान आवंटित करने का आग्रह किया है।

आवेदन समर्पित करने वालों में रीमा देवी, ललिता देवी व अनीता देवी आदि का नाम शामिल है। जनता दरबार में आमजनों के विभिन्न समस्याओं से संबंधित अन्य मामले भी प्राप्त हुए, जिनके समाधान हेतु उपायुक्त श्री जमुआर द्वारा संबंधित पदाधिकारीयों व विभागों को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now