---Advertisement---

गढ़वा: डीसी ने किया सामग्री कोषांग तथा मतदाता सूची विखंडीकरण कार्यों का निरीक्षण

On: November 2, 2024 2:47 PM
---Advertisement---


गढ़वा: उपायुक्त-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी शेखर जमुआर ने आज यानी 2 नवंबर 2024 को गढ़वा के नये समाहरणालय के तृतीय तल पर बनाये गए सामग्री कोषांग तथा मतदाता सूची विखंडीकरण कार्यों का निरीक्षण किया। उपायुक्त सामग्री कोषांग के नोडल पदाधिकारी रवीश राज सिंह के साथ यहां किये जा रहे कार्यो का निरीक्षण करने पहुंचे थे। उन्होंने यहां के कामकाज को देखा तथा अधिकारियों एवं कर्मियों को पूरी सावधानी से काम करने का निर्देश दिया।

उपायुक्त ने सामग्री कोषांग के पदाधिकारी को कहा कि चुनाव के लिए जरूरी सभी सामग्रियों की सूची तैयार कर लें। अगर किसी सामग्री की कमी है, तो फिर इसकी सूची बनाकर निर्वाचन शाखा से समन्वय स्थापित करते हुए वहां से सामग्री की आपूर्ति करा लिया जाए। मतदानकर्मियों के लिए जरूरी सामान की पैकेजिंग के बारे में भी उन्होंने जानकारी ली। साथ हीपूरी लगन के साथ बगैर किसी कोताही के काम करने का निर्देश दिया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now