---Advertisement---

गढ़वा: डीसी ने विकास कार्यों में तेजी लाने का दिया निर्देश

On: February 6, 2025 1:53 PM
---Advertisement---

गढ़वा: समाहरणालय सभागार में उपायुक्त शेखर जमुआर ने ग्रामीण विकास विभाग एवं पंचायती राज द्वारा संचालित योजनाएं यथा प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, प्रधानमंत्री जनमन योजना एवं अबुआ आवास योजना अन्तर्गत लक्ष्य अनुरूप योग्य लाभुकों का निबंधन, भुगतान, सर्वे का कार्य पूर्ण करने, मनरेगा के विभिन्न बिन्दुओं पर प्रगति, तालाबों का पुनरुद्धार, सिद्धू -कान्हू क्लब एवं पंचायत स्तर पर भारत नेट की सुविधा, बायोमेट्रिक क़ी स्थिति सुचारू रूप से उपलब्ध कराने तथा अन्य योजनाओं का ससमय निष्पादन कराने सम्बंधित बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपायुक्त श्री जमुआर ने एक एक कर सभी बिंदुओं पर चर्चा करते हुए उसके कार्य के वर्तमान स्थिति से अवगत हुए तथा कम प्रगति वाले योजनाओं को लेकर नाराजगी व्यक्त की।

उन्होंने सभी बीडीओ / सीओ से कहा कि इससे प्रतीत होता है कि पंचायत स्तर पर कार्यों का आपके द्वारा पर्याप्त पर्यवेक्षण एवं समीक्षा नहीं किया जा रहा है। उक्त क्रम में अबुआ आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण एवं प्रधानमंत्री जनमन योजना अंतर्गत प्रथम किस्त का भुगतान, लक्ष्य के अनुरूप निबंधन, अयोग्य लाभुकों का रिमाण्ड के लिए प्रस्ताव द्वितीय एवं तृतीय किस्त का भुगतान, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण का सर्वे तथा आवास पूर्णता, मनरेगा अंतर्गत old scheme completion, Geo tag Phase-II, 100 days, Completion of Veer shahid poto ho khel Vikas yojna, Birsa sichai kup, Area officer app, NRM Expenditure, rejuvenation of pond, सिद्धू कान्हू क्लब साथ ही पंचायत स्तर पर भारत नेट की सुविधा, Biometric की स्थिति एवं अन्य योजनाओं के कार्य का समीक्षा की गई एवं सम्बंधित योजनाओं के तहत संचालित कार्य अगले एक सप्ताह के अंदर पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया, ताकि राज्य स्तर पर गढ़वा जिले का स्थान उच्चे पायदान पर रह सके। उक्त सभी योजनाओं को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।

कार्य में कोताही अथवा लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारियों व कर्मचारियों पर नियमसंगत कार्रवाई करने की बात कही गई। शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान आगामी मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के बारे में किए गए आवश्यक तैयारियों की जानकारी ली गई। जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा उक्त परीक्षाओं के आयोजन से सम्बंधित तैयारीयों के बारे में बताया गया। उन्होंने कहा की परीक्षा आयोजन से सम्बंधित सारी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। जिले में कदाचारमुक्त एवं पारदर्शिता के साथ परीक्षा सम्पन्न कराया जायेगा। इसके लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर केंद्राधीक्षकों एवं परीक्षा नियंत्रकों को नियुक्त करने हेतु नामित कर दिया गया है। सरकार द्वारा जारी सभी दिशा निर्देशों का अक्षरश: अनुपालन कराया जायेगा। उक्त बैठक के दौरान जिला साक्षरता समिति की भी समीक्षा की गई, जिसमें नवभारत साक्षरता अभियान के तहत ज्ञात हुआ कि जिले के 284000 निरक्षर व्यक्तियों, जिनका उम्र 15 वर्ष से अधिक है, को साक्षर करने का लक्ष्य प्राप्त है।

जिला साक्षरता समिति से आये पदाधिकारी द्वारा उक्त लक्ष्य की प्राप्ति हेतु जिला प्रसाशन से आवश्यक सहयोग करने की अपील की गई है। साथ ही कोई एक तिथि निर्धारित करते हुए प्रखंड स्तर के विद्यालयों के शिक्षिकों, सम्बंधित पंचायत के मुखिया एवं जेएसएलपीएस के दीदियों समेत अन्य को आमंत्रित कर जिला साक्षरता समिति के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेने की बात कही गई, ताकि साक्षरता अभियान में लोगों का हौसला अफजाई कर कार्यक्रम एवं उक्त अभियान को सफल बनाया जा सके। उपायुक्त श्री जमुआर द्वारा सभी आवश्यक सहयोग करने की बात कही गई। साथ ही वोलिंटियर शिक्षकों को इस कार्य हेतु प्रसंशा की गई। जिला साक्षरता समिति के कार्यों को सफलता पुर्वक सम्पन्न कराने हेतु उपायुक्त द्वारा जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को प्रखंड कार्यालय के भवन में एक कार्यालय उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया।

उक्त बैठक में उपायुक्त के अतरिक्त उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, सदर गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी रंका रुद्र प्रताप, अनुमंडल पदाधिकारी नगर ऊंटारी प्रभाकर मिर्धा, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी संजय कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी प्रमेश कुशवाहा, डीआरडीए डायरेक्टर रवीश राज सिंह, कल्याण पदाधिकारी धीरज प्रकाश, सहित जिले के सभी वरीय पदाधिकारी,सभी बीडीओ एवं सीओ सहित अन्य उपस्थित रहे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now