झारखंड वार्ता न्यूज
गढ़वा:- आज शनिवार (6 अप्रैल) को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त, गढ़वा एवं पुलिस अधीक्षक, गढ़वा द्वारा सुदूरवर्ती अति नक्सल प्रभावित बूढ़ा पहाड़ (झालूडेरा) एवम हेसातु गाँव का आगामी लोकसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर भ्रमण किया गया।


इसी क्रम में नवयुवक एवं नवयुवतियों से जो इस लोकसभा चुनाव में पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, से अपील की गई है कि वे मतदान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें। इसके साथ ही बुजुर्गों की भी हिस्सेदारी के लिए अपील की गई है। बूढ़ा पहाड़ पर SVEEP (सिस्टेमैटिक वोटर्स एड्युकेशन एवं इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन) कोषांग, गढ़वा के द्वारा मतदाता शिक्षा, मतदाता जागरूकता के प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीणों के बीच कार्यक्रम चलाया गया। इसके अतिरिक्त बूढ़ा पहाड़ (झालूडेरा) एवं हेसातु कैंप में तैनात सी0आर0पी0एफ0 के पदाधिकारियों एवं जवानों से वार्ता की गई एवं उनके मनोबल को बढ़ाया गया।

