---Advertisement---

गढ़वा: डीसी ने लिया एक्शन, मुआवजा भुगतान में देरी पर उच्चवर्गीय लिपिक को किया निलंबित

On: August 30, 2024 1:32 PM
---Advertisement---

गढ़वा: उपायुक्त श्री शेखर जमुआर ने जिले के कांडी अंचल कार्यालय के उच्चवर्गीय लिपिक श्री रामाशीष पासवान को निलंबित कर दिया है। बताया गया है कि सड़क दुर्घटना में मृत व्यक्ति के मुआवजा भुगतान हेतु अभिलेख भूमि सुधार उप समाहर्ता, गढ़वा के माध्यम से अपर समाहर्ता, गढ़वा को विलंब से उपस्थापित किया गया, जिसके कारण मृतक के परिजन को मिलने वाली अनुग्रह राशि का भुगतान ससमय नहीं हो सका एवं माननीय न्यायालय में ससमय प्रति शपथ पत्र दायर नहीं किया जा सका।

इस मामले में स्पष्ट किया गया है कि श्री पासवान द्वारा जान-बुझकर लाभुक को मुआवजा राशि का भुगतान करने में अनावश्यक रूप से परेशान किया गया, जो उनकी लापरवाही एवं गलत मंशा का परिचायक है। श्री पासवान का उक्त कृत्य झारखंड सरकारी सेवक आचार नियमावली के प्रतिकूल आचरण को प्रदर्शित करता है।

श्री पासवान को निलंबित किए जाने के साथ-साथ उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही संचालन का भी निर्णय लिया गया है। वहीं निलंबन अवधि में श्री रामाशीष पासवान का मुख्यालय अंचल कार्यालय, केतार निर्धारित किया गया है, जहां वे अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे अनुपस्थिति विवरणी के आधार पर ही इन्हें झारखंड सरकारी सेवक नियमावली में उल्लेखित प्रावधानों के अंतर्गत जीवन निर्वाह भत्ता का भुगतान अंचल कार्यालय, कांडी से होगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें