श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ : विधि-व्यवस्था संधारण हेतु गढ़वा उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने स्थल निरीक्षण एवं बैठक किया

ख़बर को शेयर करें।

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा): श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ, पाल्हे जतपुरा, नगर उंटारी के आयोजन के निमित्त विधि-व्यवस्था संधारण हेतु उपायुक्त शेखर जमुआर एवं पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय ने संयुक्त रूप से स्थल निरीक्षण एवं बैठक किया। सर्वप्रथम उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ, पाल्हे जतपुरा, नगर उंटारी पहुंच महायज्ञ स्थल पर विधि व्यवस्था को लेकर जायजा लिया एवं मौके पर उपस्थित अधिकारियों को पार्किंग, ट्रैफिक, अस्थायी हेलीपैड निर्माण, अतिथियों के प्रवेश एवं निकास द्वार, पेयजल, अस्थायी शौचालय समेत अन्य को लेकर जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश दिए। महायज्ञ स्थल से 1 किलोमीटर की दूरी पर अस्थाई हेलीपैड निर्माण करने के स्थान को भी चिन्हित कर निर्माण कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया

महायज्ञ स्थल के समीप एवं पार्किंग स्थल पर भी अस्थायी शौचालय बनाने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के पश्चात नगर उंटारी थाना स्थित सभागार में उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से सभी संबंधित पदाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं महायज्ञ समिति के संरक्षक, लेखा पदाधिकारी अन्य सदस्यों संग बैठक किया। बैठक में उपायुक्त ने महायज्ञ समिति के सदस्यों से कार्यक्रम का मिनट की जानकारी लिया, समिति द्वारा बताया गया कि 23 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। जिसे देखते हुए उपायुक्त ने कार्यक्रम स्थल पर अतिथियों के आने को लेकर पार्किंग की व्यवस्था पर जोर देते हुए कार्यक्रम स्थल से कुछ दूरी पर पार्किंग की व्यवस्था करने को कहा, जिससे महायज्ञ के आसपास के क्षेत्र में जाम की समस्या उत्पन्न ना हो एवं महायज्ञ स्थल पर आने वाले श्रद्धालुओं को जाम की समस्या का सामना न करना पड़े।

मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी को क्षेत्र की साफ सफाई, पथ मरम्मती एवं अतिक्रमण हटाने को लेकर आवश्यक निर्देश दिया गया। क्षेत्र में लगे स्ट्रीट लाइट की मरम्मती एवं आवश्यकता अनुसार पेयजल, डस्टबिन, मोबाइल टॉयलेट समेत आने की व्यवस्था को लेकर भी निर्देश दिया गया। मौके पर उपस्थित कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल को आवश्यकता अनुसार बिजली पोल की व्यवस्था, विद्युत तार की मरम्मती एवं विद्युत आपूर्ति को लेकर भी निर्देश दिया गया।

स्वास्थ्य विभाग को मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति का निर्देश दिया गया। वहीं बैठक में पुलिस अधीक्षक ने विधि व्यवस्था को लेकर सभी पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए, जिससे महायज्ञ के दौरान शांति व्यवस्था के साथ सौहार्द वातावरण में यज्ञ को संपन्न कराया जा सके। भारी वाहनों के रूट डायवर्ट को लेकर भी पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देश दिया गया, जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न ना हो। साथ हीं उन्होंने महायज्ञ स्थल पर अग्निशमन दस्ते की नियुक्ति को लेकर भी निर्देश दिए, जिससे अप्रिय घटना घटित होने से रोका जा सके ꫰

इस दौरान मौके पर उपायुक्त श्री जमुआर, पुलिस अधीक्षक श्री पांडे के अतिरिक्त अपर समाहर्ता पंकज कुमार सिंह, जिला भू अर्जन पदाधिकारी एजाज अहमद, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नगर ऊंटारी प्रमोद कुमार केसरी, जिला परिवहन पदाधिकारी धीरज प्रकाश, प्रखंड विकास पदाधिकारी नगर उंटारी श्रवण राम, अंचल अधिकारी नगर उंटारी अरुण मुंडा, जनसंपर्क पदाधिकारी साकेत कुमार पांडे, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत नगर उंटारी अमरेंद्र चौधरी, यज्ञ समिति के संरक्षक शारदा महेश प्रताप देव, राज राजेन्द्र प्रताप देव, कन्हैया चौबे, शिवधारी राम, उपाध्यक्ष अमित शुक्ला, शैलेश चौबे, सचिव अनीष शुक्ला, लेखा पदाधिकारी धीरेन्द्र चौबे, उपसचिव नवनीत शुक्ला, विक्रांत सिंह, अजित प्रताप देव, उपेन्द्र कुमार, सह मीडिया प्रभारी धर्मेन्द्र चौबे आदि उपस्थित थें।

Video thumbnail
गारु के सरनाधाम में धूमधाम से मनी होली, श्रद्धालुओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर दी शुभकामनाएं
01:16
Video thumbnail
गुमला मे होली के शुभ अवसर पे किया गया कीर्तन भजन
00:18
Video thumbnail
कुख्यात अमन का अंतिम संस्कार पिता बोले पुलिस जेल प्रशासन के कारण जुर्म न छोड़ा फर्जी मुठभेड़ CBIजांच
02:06
Video thumbnail
अफवाह और नफरत फैलाने वालों की अब खैर नहीं, गढ़वा पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल!
03:20
Video thumbnail
पुलिस ने जंगल में छापेमारी कर 1000 किलो जावा महुआ एवं उपकरण को किया विनष्ट
02:02
Video thumbnail
गोविंदपुर नाई समाज का भव्य होली मिलन समारोह,खूब उड़े रंग गुलाल,इस बार धूमधाम से होली मनाने का निर्णय
01:03
Video thumbnail
पालकोट थाना परिसर में होली, ईद और सरहुल को लेकर हुई शांति समिति की बैठक
04:10
Video thumbnail
19 एवं 20 मार्च को होगा राजकीय श्री बंशीधर महोत्सव, DC एवं SP ने लिया तैयारियों का जायजा
04:32
Video thumbnail
पाकिस्तानी सेना ने हाइजैक ट्रेन से छुड़ाए 104 बंधक, 36 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत
02:31
Video thumbnail
पंपापुर इंटर महाविद्यालय , पालकोट के मुख्य गेट मे ताला बंद कर शैक्षणिक हड़ताल को बनाया सफल
02:59
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles