---Advertisement---

गढ़वा: उपायुक्त ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना पर चर्चा के लिए बुलाई बैठक

On: March 25, 2025 2:45 PM
---Advertisement---

गढ़वा: 25 मार्च 2025 को जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के कनेक्शन के संचालन हेतु SOP के तहत जिला संबंध में उज्ज्वला समिति (DUC) की बैठक की गई। इस बैठक में नोडल ऑफिसर (PMUY) गढ़वा दिलीप कुमार कौशिक (IOCL) ने पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय (MoPNG) के परिपत्र के अनुसार, पीएमयूवाई कनेक्शनों से निपटने के तौर-तरीकों को समझाया।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत जो लाभुक गैस कनेक्शन (Installation) के बाद अभी तक कोई रिफिल नहीं लिए है, उन्हें 15 दिनों के अन्दर अपनी गैस वितरक के यहाँ e-kyc कराना अनिवार्य है। इसके लिए सभी ऐसे लाभुकों को ऑयल मार्केटिंग कम्पनी (OMC) दूसरा अपने- अपने लाभुकों को नोटिस भेजे जायेंगे। लाभुकों द्वारा e-kyc नहीं किए जाने पर उनका गैस कनेक्शन हटा दिया जायेगा। गढ़वा जिला अन्तर्गत ऐसे कुल 4464 लाभुक हैं, जिनमें IOCL के 2521, HPCL के 154 एवं BPCL के 1789 लाभुक है।

बैठक में उपरोक्त के अलावे अपर समहार्ता राज महेश्वरम, जिला आपूर्ति पदाधिकारी रामगोपाल पाण्डेय सहित अन्य मौजूद रहे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now