---Advertisement---

गढ़वा: उपायुक्त ने की जनसुनवाई, जनता दरबार में दर्जनों समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश

On: August 1, 2025 5:31 PM
---Advertisement---

गढ़वा: जिले में आम नागरिकों की समस्याओं के समाधान को लेकर गढ़वा समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस जनसुनवाई की अध्यक्षता उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी दिनेश कुमार यादव ने की। कार्यक्रम में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए नागरिकों ने अपनी-अपनी समस्याएं उपायुक्त के समक्ष प्रस्तुत कीं।

उपायुक्त श्री यादव ने जनता की बातों को गंभीरता से सुनते हुए कई मामलों में मौके पर ही संबंधित विभागों को आवेदन अग्रसारित कर त्वरित एवं निष्पक्ष कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि जनहित से जुड़ी शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन सुनिश्चित किया जाए, ताकि लोगों को राहत मिल सके। जिला प्रशासन आमजन की सेवा के लिए सदैव तत्पर है।

जनता दरबार में आए प्रमुख मामले और शिकायतें

गैरमजरूआ भूमि अतिक्रमण की शिकायत
विशुनपुरा प्रखंड के पिपरी कला निवासी विनोद प्रजापति एवं जगदीश प्रजापति ने गांव की आम गैरमजरूआ भूमि (खाता सं. 309, प्लॉट 1137, रकबा लगभग 10 डिसमिल) पर कुछ दबंगों द्वारा अबुआ आवास योजना के तहत अवैध मकान निर्माण की शिकायत की। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी ऐसा प्रयास किया गया था जिसे प्रशासन ने ध्वस्त कर हटाया था। उन्होंने पुनः भूमि को अतिक्रमणमुक्त कराने का आग्रह किया।

भूमि सीमांकन में टालमटोल का आरोप
सदर प्रखंड के भरटिया निवासी ब्रिज किशोर तिवारी ने अपनी रैयती भूमि (प्लॉट सं. 95, 134, 361) का सीमांकन नहीं होने की शिकायत की। उन्होंने अंचल कार्यालय पर भू-माफियाओं से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए उपायुक्त से त्वरित सीमांकन कराने की मांग की।

अनुकंपा नियुक्ति का मामला
कांडी प्रखंड के चटनिया गांव निवासी कालिंदा देवी ने अपने दिवंगत पति स्व. सुरेश राजवार (पूर्व अनुसेवक, बरडीहा प्रखंड) के स्थान पर अब तक अनुकंपा नियुक्ति नहीं मिलने की शिकायत की। उन्होंने उपायुक्त से जल्द नौकरी प्रदान करने की अपील की।

आवास योजना का लाभ नहीं मिलने की पीड़ा
पिपरी कला निवासी सुनीता कुमारी ने अंबेडकर आवास योजना के तहत आवास उपलब्ध कराने का आवेदन समर्पित किया। उन्होंने खुद को असहाय और निराश्रित महिला बताते हुए कहा कि उनके पास रहने के लिए आवास नहीं है।

बच्चों की शिक्षा के लिए सहायता की गुहार
सदर प्रखंड निवासी ज्योति केसरी ने स्पॉन्सरशिप स्कीम के तहत अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता की मांग की। उन्होंने बताया कि पति की गंभीर बीमारी से मृत्यु हो गई है, इलाज में संपूर्ण पूंजी समाप्त हो चुकी है, और अब बच्चों की पढ़ाई जारी रखना मुश्किल हो गया है।

प्रशासन की तत्परता सराहनीय

जनता दरबार में प्राप्त शिकायतों को लेकर उपायुक्त ने संबंधित विभागों को न केवल निर्देश जारी किए, बल्कि मौके पर कुछ मामलों में त्वरित पहल भी सुनिश्चित की गई। उपायुक्त ने अधिकारियों को दो टूक कहा कि जनता दरबार केवल औपचारिकता नहीं है, बल्कि आम जनता की आवाज को सुनकर वास्तविक समाधान देने का प्रयास है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now