गढ़वा:- कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के कृषि प्रभाग की ओर से उपायुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में एक कार्यशाला का आयोजन -सह- केंद्र प्रायोजित योजना “फॉरमेशन एंड प्रमोशन ऑफ़ फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशंस” के कार्यान्वयन एवं अनुश्रवण हेतु जिला स्तरीय मॉनिटरिंग समिति (डीएमसी) की बैठक सम्पन्न की गई। उक्त कार्यशाला का आयोजन मेराल प्रखंड के चामा पंचायत में निर्मित कृषक पाठशाला के प्रशिक्षण भवन में की गई, जिसमें जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों समेत कृषि एवं संबद्ध विभागों तथा विभिन्न प्रखंडो के एफपीओ मौजूद रहें।
