गढ़वा: उपायुक्त ने कृषि उन्नयन को लेकर अधिकारियों को दिए कई निर्देश

ख़बर को शेयर करें।

गढ़वा:- कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के कृषि प्रभाग की ओर से उपायुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में एक कार्यशाला का आयोजन -सह- केंद्र प्रायोजित योजना “फॉरमेशन एंड प्रमोशन ऑफ़ फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशंस” के कार्यान्वयन एवं अनुश्रवण हेतु जिला स्तरीय मॉनिटरिंग समिति (डीएमसी) की बैठक सम्पन्न की गई। उक्त कार्यशाला का आयोजन मेराल प्रखंड के चामा पंचायत में निर्मित कृषक पाठशाला के प्रशिक्षण भवन में की गई, जिसमें जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों समेत कृषि एवं संबद्ध विभागों तथा विभिन्न प्रखंडो के एफपीओ मौजूद रहें।

कार्यशाला का शुभारंभ उपायुक्त, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा समेत अन्य मंचासीन पदाधिकारियों को पुष्पगुच्छ देकर किया गया। सेमिनार के दौरान कार्यशाला में आए लोगों के समक्ष कृषक पाठशाला विषय पर एक डॉक्यूमेंट्री वीडियो प्ले करके दिखाया गया।

इसके तहत कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के अंतर्गत आने वाले विभिन्न प्रभागों के द्वारा कृषि उन्नयन हेतु चलाए जा रहे विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। बीज विनिमय योजना (Seed distribution & exchange), बिरसा फसल विस्तार योजना, कृषि मेला, वर्कशॉप, एक्सहिबिशन, ट्रेनिंग, सॉयल हेल्थ मैनेजमेंट स्कीम , PPP Mode, Establishment & Strengthening of Agriculture Lab. Scheme, एग्री क्लिनिक, झारखण्ड कृषि ऋण माफ़ी योजना (JKRMY), समेकित बिरसा ग्राम योजना सह कृषक पाठशाला, एग्री स्मार्ट विलेज, न्यू स्कीमस (2024-25), ग्रांट टू FPO, झारखण्ड राज्य मिलेट मिशन (JRMM), किसान समृद्धि योजना, फसल सुरक्षा कार्यक्रम के अलावे सॉयल हेल्थ एंड फ़र्टिलिटी, Per Drop More Crop (PDMC), Rainfed Area Development (RAD), RKVY-DPR (Leaf Colour Chart), कृषोन्नती योजना (KY), Food and Nutrition Security & TRFA Pulse (erstwhile NFSM), NFSM- Edible Oil (Oilseeds) & TRFA Oilseeds, Sub-Mission on Agriculture Extension (SMAE) के बारे में उपस्थित कृषि सम्बद्ध विभागों एवं FPOs को जिला कृषि पदाधिकारी शिव शंकर प्रसाद द्वारा विस्तार से बताया गया।

इसी प्रकार कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के विभिन्न प्रभागों यथा- मत्स्य, उद्यान, पशुपालन, सहकारिता आदि के अंतर्गत कृषकों के उन्नयन हेतु चलाये जा रहे विभिन्न जनकल्याणकारी एवं लाभदायी योजनाओं के बारे में संबंधित पदाधिकारी द्वारा लोगों के बीच बताया गया। कृषक पाठशाला के सेमिनार में उपायुक्त शेखर जमुआर द्वारा बताया गया कि भारत एक कृषि प्रधान देश है। अतः यहां कृषि कार्यों का अधिक महत्व है। कृषि को उन्नत कर देश के विकास में बेहतर योगदान दिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कृषि उन्नयन हेतु कृषक पाठशाला झारखंड सरकार का एक महत्वपूर्ण प्लेटफॉर्म है।

इस कार्यशाला में आए सभी कृषि एवं सम्बद्ध विभागों तथा एफपीओस् बताए गए दिशा निर्देशों को सुनें, अमल करें और उन्नत कृषि में सहयोग करें। ज्यादा से ज्यादा कृषकों एवं आमजनों के बीच इस आशय की सूचना से लोगों को अवगत कराने की बात कही गई। साथ ही जेएसएलपीएस के कर्मियों द्वारा भी इस क्षेत्र में अभियान के तहत कृषकों एवं आमजनों के बीच जागरूकता बढ़ाने का निर्देश दिया गया ताकि इससे अधिक संख्या में लोग लाभान्वित हो सकें। उपायुक्त श्री जमुआर ने कहा कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य सभी कृषि सम्बद्ध एवं FPOs को एक प्लेटफार्म पर लाना है, ताकि समन्वय बनाकर इस योजना को सक्रियता से क्रियान्वित किया जा सके। उक्त कार्यशाला में जिला कृषि पदाधिकारी शिव शंकर प्रसाद द्वारा स्वागत भाषण दिया गया जबकि उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई।

उक्त बैठक में उपरोक्त पदाधिकारियों के अतिरिक्त अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा, निदेशक डीआरडीए, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल गढ़वा, कृषि वैज्ञानिक, डीडीएम नाबार्ड, एलडीएम, भूमि संरक्षण पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, एफपीओ सेक्रेटरी, जिला एवं प्रखंड स्तर के अन्य पदाधिकारी/कर्मी समेत कृषि संबद्ध विभागों के पदाधिकारी कर्मी एवं विभिन्न प्रखंडों के एफपीओ उपस्थित थे।

Video thumbnail
19 एवं 20 मार्च को होगा राजकीय श्री बंशीधर महोत्सव, DC एवं SP ने लिया तैयारियों का जायजा
04:32
Video thumbnail
पाकिस्तानी सेना ने हाइजैक ट्रेन से छुड़ाए 104 बंधक, 36 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत
02:31
Video thumbnail
पंपापुर इंटर महाविद्यालय , पालकोट के मुख्य गेट मे ताला बंद कर शैक्षणिक हड़ताल को बनाया सफल
02:59
Video thumbnail
विधानसभा में गूंजी सगमा की बिजली समस्या, विधायक अनंत प्रताप देव ने सब-स्टेशन की मांग उठाई
00:58
Video thumbnail
अमन साहू के अंत पर सियासी घमासान! पूर्व CM चंपई ने मांगी CBI जांच, पूर्व मंत्री मिथिलेश का बड़ा बयान
04:58
Video thumbnail
गढ़वा पुलिस की त्वरित कार्रवाई, फायरिंग व लूटकांड के तीन आरोपी गिरफ्तार
03:31
Video thumbnail
गैंगस्टर अमन साहू का खात्मा शुरू; बाबूलाल मरांडी ने सराहा, चंपाई सोरेन ने एनकाउंटर पर खड़े किए सवाल!
03:02
Video thumbnail
गढ़वा विधायक को पागलखाने भेजने की मांग, झामुमो नेता बोले– कार्यकर्ता चंदा जुटाकर करेंगे इलाज का खर्च
02:34
Video thumbnail
श्री श्याम भक्त मंडल परसुडीह की पहली निशान यात्रा,भक्ति रस में खूब झूमी पुरुष महिलाएं बच्चे बोले...!
04:45
Video thumbnail
आखिर कैसे मारा गया कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू, क्या पुलिस से हथियार छीनकर भाग रहा था, जाने..!
01:53
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles