---Advertisement---

गढ़वा: उपायुक्त ने जनता दरबार में सुनी आमजनों की समस्याएं, पदाधिकारियों को निष्पादन का दिया निर्देश

On: May 20, 2025 1:32 PM
---Advertisement---

गढ़वा: जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त शेखर जमुआर ने समाहरणालय सभागार में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया। उन्होंने आज के जनता दरबार में जिले के विभिन्न प्रखंडो से आये लोगों की समस्याएं बारी-बारी से सुनी तथा उसके निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया।

जनता दरबार में राशन, पेंशन, भूमि विवाद, अवैध कब्जा, आवास, मुआवजा, योजनाओं का लाभ, अतिक्रमण, रोजगार सृजन समेत अन्य समस्याओं को लेकर उपस्थित हुए ग्रामीणों की बारी-बारी से उपायुक्त द्वारा समस्या सुनी गई एवं यथाशीघ्र उनके समस्याओं के निराकरण करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया।

सर्वप्रथम प्रखंड नगर उंटारी के ग्राम अधौरा से आये सियाराम विश्वकर्मा ने अपने आवेदन देते हुए बताया कि उनकी भूमि को अभी तक अंचल अधिकारी के द्वारा ऑनलाइन नहीं किया गया है जिसकी वजह से उनको N.H.75 में अधिग्रहित भूमि का मुआवजा नहीं मिल पाया है। अतः उन्होंने उपायुक्त से सीओ से भूमि का ऑनलाइन करवाने हेतु अनुरोध किया।

वहीं गढ़वा शहर के वार्ड नम्बर 10 से आई यशमीन प्रवीण ने अपने आवेदन के माध्यम से उपायुक्त को बताया कि वे जब भी कोई काम लेकर अपने वार्ड पार्षद के पास जाने है तो वे हमेशा मुझें अपशब्द बोलती है तथा बदतमीज़ी करती है।

प्रखंड भंडरिया से आई उर्मिला कुंवर ने अपने आवेदन के माध्यम से उपायुक्त को बताया कि उनके पति की हत्या सन 2010 में उग्रवादियों के द्वारा कर दी गई थी। उनके पति के जाने के बाद उनका एकलौता बेटा ही उनकी तथा घरवालों की देखभाल करता है। घर में और कोई पुरुष नहीं होने की वजह से उसे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उनके घर में एक महिला 81 वर्ष की है जो बी0पी0 तथा शुगर से ग्रसित है तथा उनकी बेटी भी हृदय रोग से ग्रसित है जिसका इलाज वेदांता हॉस्पिटल, रांची में चल रहा है।

इसी तरह जनता दरबार में 15 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए जिनके समाधान हेतु उपायुक्त श्री जमुआर द्वारा संबंधित पदाधिकारीयों व विभागों को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now