ख़बर को शेयर करें।

गढ़वा: जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त शेखर जमुआर ने आज शुक्रवार को नये समाहरणालय स्थित सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया। जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए फरियादियों की समस्याओं को बारी-बारी से सुना एवं उसके निष्पादन हेतु उपायुक्त ने संबंधित विभाग के पदाधिकारी को निर्देश दिया। सर्वप्रथम गढ़वा शहर से आये सतीश कुमार तथा अजित कुमार ने अपने आवेदन के माध्यम से गोविंद हाई स्कूल रोड के पास लोगों के द्वारा दुकान लगाने के कारण लगने वाले जाम से मुक्ति दिलाने हेतु उपायुक्त से अनुरोध किया।

वहीं रमना प्रखंड के करचा ग्राम से पुट्टू वियार ने अपना आवेदन उपायुक्त को देते हुए बताया कि वे तथा उनका छोटा भाई शंकर वियार दोनों उनके पिता के बनायें मकान में रहते थे तथा उस मकान का उनदोनों भाईयों के बीच अभी तक बटवारा नहीं हुआ है। किंतु उसके छोटे भाई ने गलत कागजात बनाकर एनएच 75 के पथ चौड़ीकरण निर्माण में मकान जाने तथा एक ही भाई के नाम से संरचना की नोटिस मिलने तथा मुआवजा राशि मे हिस्सा नहीं देने की शिकायत करते हुए उचित न्याय करने हेतु अनुरोध किया।

ग्राम सलेया से आये धर्मेंद्र शर्मा ने अपने मौरूषी भूमि का केवाला नहीं करने संबंधित अपना आवेदन उपायुक्त को सौंपा। इस प्रकार बारी-बारी से लोगों ने विभिन्न प्रकार की समस्याओं को पदाधिकारी के समक्ष रखा। आमजनों से प्राप्त शिकायतों का समाधान हेतु संबंधित पदाधिकारीयों को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया।

जनता दरबार में मुख्य रूप से राशन, पेंशन, भूमि विवाद, अवैध कब्जा, आवास, मुआवजा, योजनाओं का लाभ, अतिक्रमण, रोजगार सृजन समेत अन्य समस्याओं को लेकर उपस्थित हुए ग्रामीणों की बारी-बारी से उपायुक्त द्वारा समस्या सुनी गई एवं यथाशीघ्र उनके समस्याओं के निराकरण हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निदेशित किया गया।