गढ़वा : उपायुक्त ने निर्वाचन, मनरेगा, स्वास्थ्य, शिक्षा समेत अन्य महत्वपूर्ण विषयों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं पर समीक्षा कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

ख़बर को शेयर करें।

गढ़वा: समाहरणालय गढ़वा के सभागार में उपायुक्त, शेखर जमुआर की अध्यक्षता में गढ़वा जिला में संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं, विकास योजनाओं एवं विभिन्न विषयों की उपायुक्त ने गहन समीक्षा किया। बैठक में मुख्य रूप से निर्वाचन, स्वास्थ्य विभाग, आपूर्ति विभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग अंतर्गत योजनाएं, पंचायती राज, मनरेगा, आधार सीडिंग, बिरसा हरित ग्राम योजना, वीर शहिद पोटो हो खेल विकास योजना के तहत खेल मैदान निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना, आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, लखपति महिला योजना, कल्याण समेत अन्य विषयों एवं विभागों पर एक-एक कर प्राप्त प्रतिवेदन एवं संबंधित विभाग के पदाधिकारियों से जानकारी लेते हुए कार्यों की वर्तमान स्थिति एवं आगे के कार्यप्रणाली को लेकर योजनाबद्ध तरीके से बेहतर कार्य करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

बैठक में मनरेगा, आधार सीडिंग, बिरसा हरित ग्राम योजना, वीर शहिद पोटो हो खेल विकास योजना के तहत खेल मैदान निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना, आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना समेत अन्य योजनाओं की एक एक कर समीक्षा किया। इस दौरान उपायुक्त ने विभिन्न योजनाओं की वर्तमान स्थिति एवं आगे के कार्यप्रणाली को लेकर योजनाबद्ध तरीके से बेहतर कार्य करने हेतु निर्देश दिया। मनरेगा कार्यों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने एंप्लॉयमेंट जेनरेशन, 100 डेज एंप्लॉयमेंट, लंबित योजनाएं, एरिया मॉनिटरिंग, आंगनवाड़ी केंद्र निर्माण, आधार एंट्री, रिजेक्टेड ट्रांजैक्शन, स्कीम कंप्लीशन समेत अन्य की बारी बारी से समीक्षा किया। प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण की समीक्षा कर उपायुक्त ने लंबित निर्माणाधीन आवास निर्माण कार्य जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया। बिरसा हरित ग्राम योजना की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने उक्त योजना के तहत लगाए गए वृक्ष की अच्छे से देखभाल करने का निर्देश दिया। वीर शहिद पोटो हो खेल विकास योजना के तहत खेल मैदान निर्माण की भी उपायुक्त ने गहन समीक्षा कर संचालित योजनाओं को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने वैसे प्रखंड/पंचायत जहां खेल मैदान के लिए बड़े पैमाने पर भूमि उपलब्ध नही है वहां भी छोटी भूमि चिन्हित कर खेल मैदान बनाने का निर्देश दिया। बैठक में शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कस्तूरबा गांधी विद्यालयों का संचालन की जानकारी लिया। उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को उनके क्षेत्र के कस्तूरबा गांधी विद्यालय का नियमित रूप से निरीक्षण करने का निर्देश दिया। छात्रवृत्ति योजना का लाभ छात्र छात्राओं को देने हेतु अधिक अधिक आवेदन जनरेट का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने विभिन्न विद्यालय संग बैठक कर आवेदन जेनरेट करने का निर्देश जिला शिक्षा अधीक्षक को दिया। निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण एवं अन्य की भी समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिया गया꫰

बैठक में उपायुक्त ने हेल्थ एवं न्यूट्रिशन के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने का निर्देश दिया गया। सिविल सर्जन से सदर अस्पताल में इमरजेंसी सेवाओं के लिए डॉक्टरों की उपलब्धता की जानकारी लेते हुए उपायुक्त ने सदर अस्पताल में इमरजेंसी सेवा के लिए अनिवार्य रूप से चिकित्सक की उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया, जिससे मरीजों को विशेष परिस्थितियों में इलाज कराने हेतु हर समय चिकित्सक उपलब्ध रहे। कल्याण विभाग की समीक्षा करते हुए पोशाक वितरण, छात्रवृत्ति भुगतान की भी जानकारी ली गई। उपायुक्त ने प्री मैट्रिक के बच्चों के आने वाले आवेदन के आलोक में शत प्रतिशत बच्चों के बीच छात्रवृत्ति भुगतान का निर्देश दिया, साथ हीं आवेदन जेनरेट करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने को कहा। वहीं पोशाक वितरण की भी जानकारी ली गई। समाज कल्याण विभाग की समीक्षा करते हुए उपयुक्त ने पोषाहार वितरण की जानकारी लिया। उपायुक्त ने जिले के सभी वरीय पदाधिकारी को विभिन्न प्रखंडों में जाकर आंगनबाड़ी केंद्र, विद्यालय समेत अन्य योजना का नियमित रूप से निरीक्षण करने का निर्देश दिया। जिससे दिए जाने वाले पोषाहार, पठन पाठन समेत शिक्षक की उपस्थिति सुनिश्चित कराई जा सके। आपूर्ति विभाग की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने राशन कार्ड निर्माण एवं राशन वितरण की जानकारी लिया। उपायुक्त ने कहा कि इन दोनों लाभुकों द्वारा राशन वितरण में अनियमितता से जुड़ी कई शिकायत प्राप्त हो रही है। इसलिए मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी वरीय पदाधिकारी विभिन्न प्रखंड अंतर्गत पंचायतों में स्थित जन वितरण प्रणाली दुकान का ससमय औचक निरीक्षण करें एवं किसी भी डीलर के द्वारा राशन वितरण में अनियमितता बरते जाने, तय मात्रा में अनाज न देने एवं अनाज आवंटित होने के बावजूद राशन लाभुकों को वितरण न करने पर संबंधित डीलर के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करें। साथ हीं 16 अक्टूबर को चावल दिवस के दिन अधिक से अधिक लाभुकों के बीच खाद्यान्न वितरण कराने का निर्देश दिया।निर्वाचन कार्य की समीक्षा के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि वर्तमान में कई ऐसे मतदाता है, जिनका वोटर आईडी कार्ड में ब्लैक एंड व्हाइट फोटो है, वैसे मतदाताओं को फॉर्म 8 भरकर कलर फोटोग्राफ करेक्शन कराने को लेकर निर्देश दिया गया।

भारत सरकार के लखपति महिला योजना को लेकर भी उपायुक्त ने जिला आजीविका समन्वय समिति की भी बैठक किया। उक्त बैठक में राम कुमार PPIA-Fellow ने समिति के समक्ष PPT के मध्यम से लखपति महिला योजना के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दिया। साथ हीं कार्यक्रम के लक्ष्य जो इस वर्ष में पूर्ण करने है उसकी जानकारी साझा किया। भारत सरकार द्वारा लखपति किसान बनाने हेतु झारखंड राज्य को वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 191258 महिला किसान का लक्ष्य निर्धारित है, जिसके तहत गढ़वा जिला को इस वित्तिय वर्ष 8764 लक्ष्य आवंटित है। बैठक के दौरान बताया गया की वर्तमान में 70 से 80 हजार के आस पास वाले महिला किसान को चिन्हित कर, लक्ष्य प्राप्त करने की आवश्यकता है ताकि वे जल्द ही लखपति के श्रेणी में शामिल हो पाएं। उपायुक्त द्वारा SC, ST के लाभुकों को प्राथमिकता देने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही गैर कृषि वाले किसानों को CMEGP तथा PMEGP के तहत ऋण देने पर भी जोर देने का निर्देश दिया गया। उक्त बैठकों में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त राजेश कुमार राय, निदेशक डीआरडीए दिनेश प्रसाद सुरीन, अनुमंडल पदाधिकारी रंका राम नारायण सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी श्री बंशीधर नगर आलोक कुमार, सिविल सर्जन गढ़वा डॉ अवधेश सिंह, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी पूर्णिमा कुमारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी आकाश कुमार, जिला जन संपर्क पदाधिकारी साकेत कुमार पांडेय, उप निर्वाचन पदाधिकारी, स्थापना उप समाहर्ता अरुण उरांव, गोपनीय शाखा प्रभारी विकास कुमार, डीपीएम JSLPS समेत जिला स्तरीय संबंधित वरीय पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी/कर्मी उपस्थित थे।

Video thumbnail
श्री बंशीधर सूर्य मंदिर छठ घाट पर भव्य गंगा आरती, उमड़ा जनसैलाब,दिखी वाराणसी की भव्य व दिव्य झलक
04:25
Video thumbnail
मखदुमपुर मुंशी मोहल्ला में डूबते और उगते सूर्य को अर्घ्य देकर छठ महापर्व का समापन
02:19
Video thumbnail
कोयल नदी में डुबने से 4 नाबालिकों की हुई मौत,एक का शव बरामद, 3 की तलाश जारी
03:21
Video thumbnail
भुईया समाज ने दिया मुनेश्वर को अपना समर्थन
02:10
Video thumbnail
सलमान के बाद अब शाहरुख से 50 लाख रंगदारी की मांग, वरना जान से मारने की धमकी
01:04
Video thumbnail
आस्था के महापर्व छठ पर झारखंड के 24 जिलों में सूर्यास्त और सूर्योदय का समय देखें
01:30
Video thumbnail
चलती बस में ड्राइवर की हार्ट अटैक से मौत, कंडक्टर ने बचाई यात्रियों की जान
01:46
Video thumbnail
विधानसभा आम चुनाव 2024 के निमित प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन
06:04
Video thumbnail
गिरिनाथ सिंह ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस कहा गढ़वा में भय का वातावरण
03:41
Video thumbnail
बरडीहा में जनसभा, विकास और क्षेत्रीय मुद्दों पर जोर
04:11
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles