गढ़वा :- उपायुक्त शेखर जमुआर ने आज समाहरणालय के सभा कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया। जनता दरबार में आए फरियादियों की समस्याएं बारी-बारी से सुनी गई एवं उसके निष्पादन हेतु उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया। आज के जनता दरबार में भूमि विवाद, अवैध कब्जा, राशन कार्ड, पेंशन, आवास समेत अन्य समस्याओं को लेकर उपस्थित हुए ग्रामीणों की बारी-बारी से उपायुक्त द्वारा समस्या सुनी गई एवं यथाशीघ्र उनके समस्याओं के निराकरण करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निदेशित किया।सर्वप्रथम मेराल प्रखंड के ग्राम कजराठ निवासी मीना देवी, पति-अकलू राम ने अपने गांव के ही कुछ लोगों द्वारा उनके परिवार संग मारपीट करने एवं आवागमन के रास्ते को पूरी तरह से बाधित करने के संबंध में आवेदन दिया, मामले में जांच एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक कार्यालय को निर्देशित किया गया। गढ़वा प्रखंड के चिरौंजीया ग्राम के निवासियों द्वारा उनके गांव के सार्वजनिक रास्ता को कुछ लोगों द्वारा जेसीबी मशीन से खोदकर एवं पेड़ गिरा कर आवागमन बाधित करने के संबंध में आवेदन दिया गया, मामले में जांच एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु अंचल अधिकारी गढ़वा को निर्देशित किया गया।
गढ़वा प्रखंड के नारायणपुर ग्राम निवासी रंजीत कुमार, अमोला देवी, कलावती कुंवर समेत अन्य द्वारा एनएच 75 बायपास निर्माण हेतु उनके अधिग्रहण किए गए जमीन का मुआवजा राशि भुगतान नहीं होने के संबंध में आवेदन दिया, मामले में जांच एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु जिला भू अर्जन पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। भवनाथपुर प्रखंड के ग्राम बंसानी निवासी सपना देवी, पति-धर्मेंद्र ठाकुर ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने के संबंध में आवेदन दिया, मामले में आवश्यक कार्रवाई हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी भवनाथपुर को निर्देशित किया गया।इसके अतिरिक्त अन्य समस्याओं से संबंधित आमजनों से प्राप्त शिकायतों के समाधान हेतु संबंधित पदाधिकारीयों को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया।