गढ़वा: उपायुक्त ने अनियमितता के तीन अलग-अलग मामलों में की सख्त कार्रवाई

ख़बर को शेयर करें।

झारखण्ड वार्ता गढ़वागढ़वा: जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त शेखर जमुआर ने तीन अलग-अलग मामलों में कड़ी कार्यवाई की है। जिसमें उन्हें मझिआँव प्रखण्ड अंतर्गत रामपुर पैक्स में धान क्रय के दौरान कालाबाजारी संबंधी भारी अनियमितता की शिकायत प्राप्त हुई थी। प्राप्त शिकायत के आलोक में उपायुक्त ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं जिला सहकारिता पदाधिकारी, गढ़वा के द्वारा संयुक्त रूप से जाँच करायी गई। जाँच प्रतिवेदन में पाया गया कि धान अधिप्राप्ति विपणण मौसम 2024-25 अंतर्गत उपार्जन पोर्टल में प्रदर्शित 5375 क्वींटल के विरूद्ध उनके गोदाम में मात्र 2693 क्वींटल धान पाया गया। निरीक्षण के समय लगभग 2300 क्वींटल धान गोदाम में नहीं पाया गया।

भारी अनियमितता के लिए रामपुर पैक्स के अध्यक्ष श्री रवीन्द्र सिंह से स्पष्टीकरण पृच्छा की गई, अध्यक्ष द्वारा प्राप्त स्पष्टीकरण स्वीकार्य योग्य नहीं था जिसे अस्वीकृत कर दिया गया। जबकि अनियमितता के लिए जिला सहकारिता पदाधिकारी, गढ़वा के माध्यम से श्री रवीन्द्र सिंह, अध्यक्ष, रामपुर पैक्स, प्रखण्ड-मझिआँव, जिला-गढ़वा के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत् मझिआँव थाना में प्राथमिकी दर्ज कर दिया गया है। उपायुक्त श्री जमुआर ने कहा कि सरकारी योजनाओं के कार्यान्वयन में सरकार द्वारा जारी निर्देश का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। सरकारी योजनाओं में किसी भी स्तर पर अनियमितता प्रकाश में आने पर जिला प्रशासन द्वारा कठोर कार्रवाई की जाएगी।

गढ़वा: जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त शेखर जमुआर ने तीन अलग-अलग मामलों में कड़ी कार्यवाई की है। जिसमें उन्हें मझिआँव प्रखण्ड अंतर्गत रामपुर पैक्स में धान क्रय के दौरान कालाबाजारी संबंधी भारी अनियमितता की शिकायत प्राप्त हुई थी। प्राप्त शिकायत के आलोक में उपायुक्त ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं जिला सहकारिता पदाधिकारी, गढ़वा के द्वारा संयुक्त रूप से जाँच करायी गई। जाँच प्रतिवेदन में पाया गया कि धान अधिप्राप्ति विपणण मौसम 2024-25 अंतर्गत उपार्जन पोर्टल में प्रदर्शित 5375 क्वींटल के विरूद्ध उनके गोदाम में मात्र 2693 क्वींटल धान पाया गया। निरीक्षण के समय लगभग 2300 क्वींटल धान गोदाम में नहीं पाया गया।


भारी अनियमितता के लिए रामपुर पैक्स के अध्यक्ष श्री रवीन्द्र सिंह से स्पष्टीकरण पृच्छा की गई, अध्यक्ष द्वारा प्राप्त स्पष्टीकरण स्वीकार्य योग्य नहीं था जिसे अस्वीकृत कर दिया गया। जबकि अनियमितता के लिए जिला सहकारिता पदाधिकारी, गढ़वा के माध्यम से श्री रवीन्द्र सिंह, अध्यक्ष, रामपुर पैक्स, प्रखण्ड-मझिआँव, जिला-गढ़वा के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत् मझिआँव थाना में प्राथमिकी दर्ज कर दिया गया है। उपायुक्त श्री जमुआर ने कहा कि सरकारी योजनाओं के कार्यान्वयन में सरकार द्वारा जारी निर्देश का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। सरकारी योजनाओं में किसी भी स्तर पर अनियमितता प्रकाश में आने पर जिला प्रशासन द्वारा कठोर कार्रवाई की जाएगी।

अबुआ आवास में गड़बड़ी करने वाले कर्मियों पर हुई कठोर कार्रवाई


वहीं दूसरे मामलें में खरौंधी प्रखण्ड के ग्राम पंचायत, खरौंधी में अयोग्य लाभुकों को अबुआ आवास का लाभ दिए जाने संबंधी प्राप्त शिकायत की जांच में पाया गया है कि खरौंधी पंचायत में कुल 09 अयोग्य लाभुकों को आवास की स्वीकृति कराया गया है, जिसमें 07 लाभुकों के खातें में प्रथम किस्त की राशि भी विमुक्त किया गया है। जाँच का पता चलने के बाद शेष 02 लाभुकों के खाता में राशि अंतरित नहीं की गई है। निदेश देने के बाद सभी 07 लाभुकों से खाता में राशि वापस लिया गया है। जाँचोपरांत यह स्पष्ट हो गया कि लाभुकों का ग्राम सभा से चयन, निबंधन एवं जियोटैग में लापरवाही एवं अनियमितता बरती गई है। उपायुक्त श्री जमुआर द्वारा इस मामले में सभी संबंधित पर कड़ी कार्रवाई की गई है, जसमें (1) शशि कुमार, पंचायत सचिव, ग्राम पंचायत खरौंधी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। (2) खरौंधी पंचायत की मुखिया मंजु देवी को निलंबित करने की अनुशंसा राज्य निर्वाचन आयोग को कर दिया गया जबकि (3) रविरंजन प्रखण्ड समन्वयक एवं रवीन्द्र कुमार प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, खरौन्धी द्वारा पर्यवेक्षण में लापरवाही बरतने के आरोप में कारण पृच्छा किया गया है, साथ ही चेतावनी दिया गया कि यदि अगली बार लापरवाही परिलक्षित होती है तो आपलोग की जवाबदेही तय करते हुए विभागीय कार्रवाई की जाएगी। उपायुक्त ने बताया कि आवास विहीन लोगों को अबुआ आवास योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाना है। आवास का लाभ योग्य लाभुकों को ही दिया जाए, किसी भी परिस्थिति में अयोग्य लाभुकों को योजना का लाभ लिए जाने का मामला संज्ञान में आएगा तो दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मंईयां सम्मान योजना में जालसाजी करने वाले पर हुई कठोर कार्रवाई


वहीं तीसरा मामलें में खरौंधी प्रखण्ड के कुपा पंचायत के CSC संचालक नवनीत कुमार पटेल, सत्यनारयण गुप्ता एवं अजित प्रजापति द्वारा गलत मंशा से जान बुझकर मइंयां सम्मान योजना के कुछ लाभुकों के खाता संख्या एवं IFSC CODE के स्थान पर अपने सगे संबंधी/रिश्तेदार का खाता संख्या एवं IFSC CODE पोर्टल पर प्रविष्टि करने का मामला प्रकाश में आया था। मामला संज्ञान में आने के बाद अंचल अधिकारी, खरौंधी से जाँच करायी गयी। जाँच के क्रम में शिकायत सही पाया गया, प्रतिवेदित किया गया है कि CSC संचालकों द्वारा इन्ट्री के समय लाभुक के खाता के स्थान पर अपना या अपने सगे संबंधी का खाता डाल दिया गया है जिससे राशि लाभुक के खाता में नहीं जाकर इनके या इनके सगे लोगों के खाता में जा रहा था। जाँच में स्पष्ट हुआ कि ग्राम कूपा के 07 लाभुकों का राशि CSC संचालक नवनीत पटेल के पत्नी रेशमी देवी के खाता में अंतरित हुआ है। 05 लाभुको का पैसा CSC संचालक सत्यनारायण गुप्ता के अपने खाता में तथा 09 लाभुकों का राशि CSC संचालक अजीत प्रजापति की माता लालती देवी के खाता में गया है। इस संबंध में सर्वप्रथम तीनो CSC ऑपरेटर द्वारा योग्य लाभुकों के खाते में बैंक के माध्यम से झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की राशि हस्तांतरित कराया गया तथा अनियमितता बरते जाने के लिए तीनों CSC संचालक (1) नवनीत कुमार पटेल (2) सत्यनारयण गुप्ता एवं (3) अजित प्रजापति का ID तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया।

Video thumbnail
झारखंड मनरेगा मजदूरों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, सरकार ने दिया तोहफा। #jharkhandnews
01:09
Video thumbnail
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने सीएम योगी को कांके में भर्ती करने की क्यों दी चेतावनी..?
02:28
Video thumbnail
गढ़वा पुलिस का सराहनीय कार्य, सोना चोरी के सक्रिय चोर गिरोह को किया गिरफ्तार
02:08
Video thumbnail
विश्व हिंदू परिषद ने रातू रोड, राम जानकी मंदिर में धूमधाम मनाया शिवाजी महाराज का जन्मोत्सव
02:29
Video thumbnail
भूपेंद्र सुपर मार्केट का भव्य उद्घाटन लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस #jharkhandnews
13:12
Video thumbnail
सूंडी समाज ने प्रसाद साहू के हत्यारों को गिरफ्तार करने पुलिस दिया आवेदन || jharkhand varta ||
01:45
Video thumbnail
विकास माली का अद्भुत कार्य: 351 बेटियों की शादी, सिक्कों से हुआ सम्मान!
07:05
Video thumbnail
गढ़वा में समाज सेवा की नई पहचान, विकास माली का बड़ा योगदान!
02:30
Video thumbnail
सीरियल धमाकों से दहला इजरायल, पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने..!
01:16
Video thumbnail
10वीं बोर्ड पेपर लीक पर गरजे पूर्व विधायक भानु, सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर CM हेमंत पर बोला हमला!
01:35
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles