---Advertisement---

गढ़वा : उप विकास आयुक्त ने जिले से कुल 46 प्रशिक्षणार्थियों को हरी झंडी दिखाकर कौशल प्रशिक्षण हेतु रवाना किया

On: September 12, 2023 12:48 PM
---Advertisement---

आज दिनांक – 12 सितंबर 2023 को उप विकास आयुक्त राजेश कुमार रॉय ने कुल 46 कैंडिडेट को दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत कौशल प्रशिक्षण के लिए रवाना किया गया। इसके पूर्व में भी दिनांक- 02/08/2023 को 67 कैंडिडेट,12/08/2023 को 34 कैंडिडेट 21/08/2023 कुल 65 कैंडिडेट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था। जिले के विभिन्न प्रखंडों से कुल अभी तक 212 कैंडिडेट प्रशिक्षणार्थियों को समाहरणालय परिसर से दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत कौशल प्रशिक्षण के लिए रवाना किया जा चुका है, जिसमें ट्रेनिंग प्रदाता LNJ skill में -8, ID Tech में -9, Sahi Export में 9, Planet में 5, Rastogi education सोसायटी में 14 तथा Bhagwan Mahavir me 1 प्रशिक्षणार्थी को भेजा गया।

सभी प्रशिक्षणार्थी रांची व रायपुर तथा राजनांदगांव में स्थित कौशल प्रशिक्षण केंद्र में नि:शुल्क आवासीय प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। इन्हें विभिन्न ट्रेड जैसे- सिलाई, सहायक नर्स, इलेक्ट्रीशियन तथा पैकर आदि का प्रशिक्षण दिया जायेगा, ताकि प्रशिक्षणार्थी ट्रेनिंग लेकर अपना स्वरोजगार कर सकें। साथ ही संबंधित रोजगार में कुशल होकर आर्थिक रूप से स्वावलंबी बन सकें। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्री रॉय ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए बेहतर ढंग से प्रशिक्षण प्राप्त करने की बात कही। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात आप सभी अपने क्षेत्र के कार्यकुशल हो जायेंगे, जिससे आपको रोजगार प्राप्त करने में सहूलियत प्रदान होगी। मौके पर जेएसएलपीएस के जिला समन्वयक संयोग संगम पांडे, स्टेट हेड मयंक त्रिपाठी मोबिलाइजर्स, JRP दीदी, CRPEP दीदी तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थें।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें