---Advertisement---

गढ़वा: जरूरतमंदों के बीच छाता का किया गया वितरण

On: July 30, 2025 5:21 PM
---Advertisement---

गढ़वा: लायंस क्लब ऑफ गढ़वा ऑसम द्वारा समाज सेवा की भावना को आगे बढ़ाते हुए बुधवार को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जरूरतमंदों के बीच नि:शुल्क छाता वितरण किया गया। यह कार्यक्रम गढ़वा शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर आयोजित किया गया। ताकि ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंदों को छाता मिल सके।

इस अवसर पर सौ जरूरतमंदों के बीच बारिश से बचाव हेतु छाता वितरित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत क्लब के अध्यक्ष लायन डॉ असजद अंसारी के स्वागत भाषण से हुई। उन्होंने कहा कि क्लब का उद्देश्य केवल औपचारिक आयोजनों तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सहायता पहुंचाना ही इसका मुख्य ध्येय है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में मानसून के चलते लगातार हो रही बारिश से गरीब व असहाय लोग अत्यधिक प्रभावित हो रहे हैं। ऐसे में उन्हें छाता उपलब्ध कराना एक छोटी-सी लेकिन सार्थक पहल है।

इस अवसर पर क्लब सचिव उपेन्द्र ठाकुर ने कहा कि यह कार्यक्रम क्लब के वार्षिक सेवा प्रकल्पों का हिस्सा है और भविष्य में भी ऐसे कई जनसेवी कार्य किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पहले चरण में 100 जरूरतमंदों को छाते वितरित किए गए हैं, जिनमें रिक्शा चालक, दिहाड़ी मजदूर, दुकानदार, मजदूर और महिलाएं शामिल हैं। इस दौरान छाता प्राप्त करने वाले लोगों में उत्साह का माहौल देखा गया। कई लाभार्थियों ने कहा कि बारिश के दिनों में छाता न होने के कारण उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। अब छाता मिलने से उन्हें काम पर जाने में सुविधा होगी और वे बारिश में भीगने से बच सकेंगे।

इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष डॉ।असजद अंसारी, सचिव उपेंद्र ठाकुर, कोषाध्यक्ष अनिल सोनी, सदस्य सरोज सिंह, डॉ. सुशील कुमार, पूनम चंद कांस्यकार  तथा लायंस ग्रीन के सक्रिय सदस्य उमेश अग्रवाल प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now