गढ़वा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने मतदान कर्मियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

On: May 12, 2024 12:43 PM

---Advertisement---
झारखण्ड वार्ता गढ़वा
गढ़वा:- 13 मई को गढ़वा जिला अंतर्गत लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के तहत मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने को लेकर 80- गढ़वा एवं 81- भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराने हेतु एसएसजेएस नामधारी कॉलेज गढ़वा में बने डिस्पैच सेंटर से सभी आवश्यक सामग्रियों के साथ सभी मतदान पदाधिकारी (पीठासीन, प्रथम मतदान पदाधिकारी, द्वितीय मतदान पदाधिकारी एवं तृतीय मतदान पदाधिकारी), सेक्टर पदाधिकारी, सेक्टर पुलिस पदाधिकारी को अपने-अपने निर्धारित मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया गया।
सभी डिस्पैच संबंधी प्रक्रिया जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- उपायुक्त गढ़वा शेखर जमुआर एवं पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय की उपस्थित एवं देख-रेख में निर्वाचन आयोग के एसओपी का अनुपालन करते हुए पोलिंग पार्टी डिस्पैच प्रक्रिया को सम्पन्न कराया गया।
पार्टी मिलान करते हुए सभी मतदान कर्मियों को मतदान के लिए ईवीएम वीवीपीएटी समेत अन्य सभी आवश्यक सामग्री मुहैया कराई गई एवं वाहन के माध्यम से सभी को निर्धारित मतदान केंद्रों के लिए भेजा गया। मतदान कर्मियों की सुविधा हेतु डिस्पैच सेंटर पर विभिन्न काउंटर अधिष्ठापित किए गए थें, जिनमें कार्मिक कोषांग फैसिलिटेशन सेंटर, हेल्पडेस्क, मेटेरियल कोषांग, ईवीएम कोषांग, चिकित्सा दल आदि।
एसएसजेएस नामधारी कॉलेज में बनाये गये डिस्पैच सेंटर का एवं सभी मतदान कर्मियों को डिस्पैच करने आदि संबंधी कार्यों का सामान्य प्रेक्षक रेम्या मोहन मुददत द्वारा भी जायजा लिया गया। उल्लेखनीय है कि 13 मई को गढ़वा जिला अंतर्गत मतदान संपन्न कराया जाना है, जिसकी सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
गढ़वा- 80 एवं भवनाथपुर- 81 को लेकर एसएसजेएस नामधारी कॉलेज गढ़वा में बने डिस्पैच सेंटर से मतदान कर्मियों को अपने निर्धारित मतदान केंद्रों के लिए रवाना करने से पूर्व जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने जॉइंट ब्रीफिंग किया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी से मतदान प्रक्रिया को निर्वाचन आयोग के निहित निदेशों के अंतर्गत पूर्ण सतर्कता व सावधानी से सम्पन्न कराने की बात कही। साथ ही सभी को अपने-अपने निर्धारित मतदान केंद्रों में ही ठहरने की बात कही। ज्ञातव्य है कि लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के लिए पूरे पलामू संसदीय क्षेत्र- 13 के लिए रिसीविंग सेंटर जीएलए कॉलेज, मेदिनीनगर, पलामू में बनाया गया है।
मतदान समाप्ति के पश्चात ईवीएम उक्त रिसीविंग सेंटर में जमा कराने को लेकर निदेशित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा भी सभी सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों को अपने गंतव्य स्थल मतदान केंद्रों पर अपने-अपने पोलिंग पार्टी के साथ जाकर पूरी सतर्कता से कार्य करने की बात कही गई। उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराने हेतु पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गयें हैं। 13 मई 2024 को मतदान कार्य सफलतापूर्वक संपन्न कराने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री जमुआर, पुलिस अधीक्षक श्री पांडेय एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा सभी मतदान पदाधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों को शुभकामनाएं दी गई।