गढ़वा: 64वीं जिला स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल 2025 का आयोजन स्थानीय फुटबॉल स्टेडियम गढवा जिला राजकीयकृत सी.एम. उत्कृष्ट बालिका विद्यालय, गढ़वा के नजदीक में फुटबॉल मैदान 01 जुलाई 2025 जिला शिक्षा परियोजना, गढ़वा के तत्वावधान में किया गया। जिला स्तरीय 64वीं सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन फुटबॉल स्टेडियम, गढ़वा में भव्य रूप से प्रारंभ हुआ। जिले के सभी प्रखंडों के टीमों के लिए यह चार दिवसीय प्रतियोगिता 01 जुलाई से 04 जुलाई 2025 तक आयोजित की जा रही है, जिनमें 01.07.2025 को U-17 बॉयज, 02.07.2025 को U-17 गर्ल्स, 03.07.2025 को U-15 बॉयज एवं 04.07.2025 को Little Champ (B&G) भाग लेंगे।
