---Advertisement---

गढ़वा: जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने जनता दरबार में सुनी आमजनों की समस्याएं

On: March 21, 2025 1:19 PM
---Advertisement---

गढ़वा: उपायुक्त गढ़वा शेखर जमुआर के निर्देश पर आज जिला आपूर्ति पदाधिकारी राम गोपाल पांडेय द्वारा समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में आए फरियादियों की समस्याएं बारी-बारी से सुनी गई एवं समस्याओं के निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया।

आज के जनता दरबार में राशन, पेंशन, आवास, भूमि सीमांकन, नामांतरण, मजदूरी बकाया भुगतान, मुआवजा, रोजगार/नौकरी देने आदि समेत अन्य समस्याओं को लेकर उपस्थित हुए ग्रामीणों की बारी-बारी से समस्या सुनी गई एवं यथाशीघ्र उनके समस्याओं के निराकरण करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया।

सर्वप्रथम प्रखंड डंडई के सोनेहारा निवासी कुलदीप पासवान ने आवेदन पत्र समर्पित करते हुए बताया कि अबुआ आवास की पहली किस्त मिलने के पश्चात अगली किस्त नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि अबुआ आवास योजना के तहत पहली किस्त प्राप्त होने के बाद गृह निर्माण में प्लिंथ लेवल तक कार्य कर चुके हैं। परंतु दूसरी किस्त के भुगतान करने को लेकर मांग करने पर संबंधित पंचायत के मुखिया एवं पंचायत सचिव द्वारा टालमटोल किया जा रहा है एवं बताया जा रहा है कि अबुआ आवास योजना की सूची में आपका नाम दर्ज नहीं है। जनता दरबार में आवेदन के साथ उन्होंने अपना नाम क्रम संख्या 39 में 439 वें नंबर में दर्ज होने की बात बताई एवं उसकी छाया प्रति भी आवेदन पत्र के साथ समर्पित किया। उन्होंने अबुआ आवास योजना के तहत गड़बड़ी होने का मामला बताया है और उन्होंने इस मामले की जांच कराते हुए भुगतान की दिशा में आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। स्वास्थ्य केंद्र पीएससी चिनिया के एएनएम द्वारा डोल क्लस्टर की सहियाओं के साथ गाली-गलौज एवं अभद्र व्यवहार करने की शिकायत की गई है।

चिनिया प्रखंड के डोल क्लस्टर के सहियाओं द्वारा जनता दरबार में सामूहिक हस्ताक्षरित आवेदन समर्पित करते हुए बताया गया कि स्वास्थ्य केंद्र पीएससी चिनियां के एएनएम द्वारा प्रसव पश्चात 1000 रुपए से 2000 रुपए तक की मांग की जाती है एवं पैसा नहीं देने पर अभद्र व्यवहार एवं गाली-गलौज किया जाता है। लाभार्थी एवं सहिया की पर्ची भी नहीं दी जाती है। अतः क्लस्टर की सहियाओं ने स्वास्थ्य केंद्र पीएचसी चिनियां के एएनएम पर उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। बाजार समिति गढ़वा के झाड़ूकस चंदन राम द्वारा आवेदन समर्पित करते हुए वेतन में बढ़ोतरी करने का अनुरोध किया गया है। उन्होंने बताया कि झाड़ूकस के पद पर वर्ष 2006 से काम कर रहे हैं, परंतु अभी तक वेतन में 1रुपए की बढ़ोतरी भी नहीं की गई है। राजकीय माध्यमिक विद्यालय रपुरा, कांडी में शिक्षक की मांग को लेकर रपुरा निवासी बच्चों के अभिभावकों ने आवेदन समर्पित किया है। उन्होंने बताया कि उक्त विद्यालय में एक भी शिक्षक नहीं है जिसके कारण बच्चों के पठन-पाठन कार्य बाधित हैं एवं बच्चों का भविष्य अंधकार में है। उन्होंने बच्चों के भविष्य को देखते हुए कक्षा 8 से 10 तक के सभी विषयों के शिक्षक को नियुक्त करने का आग्रह किया है। इस प्रकार बारी-बारी से अन्य लोगों ने भी विभिन्न प्रकार की समस्याओं को पदाधिकारी के समक्ष रखा। आमजनों से प्राप्त शिकायतों के समाधान हेतु संबंधित पदाधिकारीयों को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now