---Advertisement---

गढ़वा: जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने जनता दरबार में सुनी आमजनों की समस्याएं

On: May 9, 2025 12:58 PM
---Advertisement---

गढ़वा: उपायुक्त, गढ़वा शेखर जमुआर के निर्देश पर आज जिला आपूर्ति पदाधिकारी राम गोपाल पांडेय द्वारा समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में आए फरियादियों की समस्याएं बारी-बारी से सुनी गई एवं समस्याओं के निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया।

आज के जनता दरबार में राशन, पेंशन, आवास, भूमि सीमांकन, नामांतरण, मजदूरी बकाया भुगतान, मुआवजा, रोजगार/नौकरी देने आदि समेत अन्य समस्याओं को लेकर उपस्थित हुए ग्रामीणों की बारी-बारी से समस्या सुनी गई एवं यथाशीघ्र उनके समस्याओं के निराकरण करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया।

सर्वप्रथम रमकंडा प्रखंड के बरवा निवासी सुशीला कुजूर ने शिकायत किया कि जन वितरण प्रणाली दुकान गुलाब महिला समूह, बरवा द्वारा उन्हें कई महीनो से कम राशन दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2024 के महीना मार्च, अप्रैल, मई एवं जून के राशन वितरण में 4-4 किलोग्राम खाद्यान्न की कटौती करके वितरित की गई है, जबकि वर्ष 2025 के माह मार्च का राशन किसी भी कार्डधारी को नहीं दिया गया है।

उन्होंने बताया कि उक्त जन वितरण प्रणाली दुकान द्वारा लाभुकों के राशन वितरण में भारी अनियमितता बरती जा रही है। अतः उन्होंने उक्त जन वितरण प्रणाली दुकान का लाइसेंस रद्द करते हुए ग्राम बरवा के किसी दूसरे महिला समूह को सौंपने का अनुरोध किया है।

कांडी प्रखंड के ग्राम हरिगांवा निवासी काशीनाथ साव ने आवेदन पत्र समर्पित करते हुए प्रखंड कांडी में स्वयं को अनुसेवक के पद पर रखने का अनुरोध किया है। उन्होंने बताया कि पिछले 7 वर्षों से मनरेगा के तहत दैनिक मजदूरी पर प्रखंड कार्यालय कांडी में अनुसेवक के पद पर कार्य कर रहे थें। उन्होंने बताया कि ग्रामीण विकास विभाग झारखंड रांची द्वारा बाह्य स्रोत के माध्यम से अनुसेवक की सेवा लेने के निदेश के आलोक में दो अनुसेवकों को रखा गया है, जिसमें उनका नाम शामिल नहीं है। उन्होंने बताया कि वह एक बहुत ही गरीब व्यक्ति हैं तथा शारीरिक रूप से दिव्यांग है। उक्त कार्य से वे किसी तरह अपना जीवन यापन करते थें। अतः उन्होंने स्वयं को अनुसेवक के रूप में प्रखंड कांडी में बाह्य स्रोत के माध्यम से रखवाने का अनुरोध किया है।

चंद्र किशोर सिंह, सहायक शिक्षक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बीरबांध, रंका, गढ़वा द्वारा आवेदन पत्र समर्पित करते हुए वेतनादि भुगतान करने के संबंध में अनुरोध किया गया है। उन्होंने बताया कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय बीरबांध रंका में वे प्रभारी प्रधानाध्यापक के रूप में कार्यरत हैं। माह सितंबर 2024 से अपने मूल विद्यालय में नियमित रूप से शैक्षणिक कार्य कर रहे हैं। साथ ही प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सह समन्वयक प्रखंड संसाधन केंद्र रंका के आदेशानुसार अन्य कार्य भी कर रहे हैं, इसके बावजूद भी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सह निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी राजकीय मध्य विद्यालय दौनादाग रंका द्वारा वेतनादि का भुगतान नहीं किया जा रहा है। अतः उन्होंने अपने वेतनादि भुगतान कराने के संबंध में अनुरोध किया है।

प्रखंड सगमा के कटहरकला निवासी प्रतिमा कुमारी ने आवेदन समर्पित करते हुए मनरेगा अंतर्गत कूप निर्माण योजना का लंबित मजदूरी भुगतान करने के संबंध में अनुरोध किया है। उन्होंने बताया कि प्रखंड सगमा अंतर्गत कटहरकला पंचायत में वर्ष 2018-19 में मनरेगा के तहत कूप निर्माण का कार्य संचालित था, जिसे उन्होंने स्वयं एवं मनरेगा मजदूर मिलकर निर्माण कार्य को पूरा किया है, जिसका मजदूरी भुगतान अभी तक नहीं किया गया है। उन्होंने सभी मनरेगा मजदूरों की लंबित मजदूरी का भुगतान कराने का अनुरोध किया है।

इस प्रकार बारी-बारी से अन्य लोगों ने भी विभिन्न प्रकार की समस्याओं को पदाधिकारी के समक्ष रखा। आमजनों से प्राप्त शिकायतों के समाधान हेतु संबंधित पदाधिकारीयों को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now