झारखण्ड विधान सभा की सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति के माननीय सभापति सरयू राय समेत समिति के अन्य सदस्यों द्वारा आज गढ़वा जिला का दौरा किया गया। अपने इस दौरे में समिति द्वारा गढ़वा परिसदन भवन के सभागार में जिला स्तरीय पदाधिकारियों संग बैठक किया गया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे समिति के माननीय सभापति सरयू राय एवं सदस्य के रूप में माननीय विधायक भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र-सह-झारखंड विधानसभा समिति सदस्य भानु प्रताप शाही, समिति के संयुक्त सचिव संतोष कुमार सिंह ने कई प्रमुख विभागों के कार्यप्रणाली की समीक्षा कर आवश्यक सुझाव एवं निर्देश दिए। वहीं जिला प्रशासन की ओर से उपायुक्त शेखर जमुआर, पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा द्वारा झारखंड विधानसभा समिति के माननीय सभापति एवं सदस्यों का गढ़वा जिला आगमन पर आभार व्यक्त किया गया। बैठक में उक्त पदाधिकारी समेत विभिन्न विभागों के सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहें।
बैठक में मुख्य रूप से झारखंड विधानसभा के सरकारी उपक्रमों से संबंधित समिति की उक्त बैठक में माननीय सभापति सरयू राय एवं माननीय समिति के सदस्य भानु प्रताप शाही द्वारा जिले के विभिन्न विभागों यथा- स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग, खनन विभाग, पर्यटन विभाग पुलिसिंग हाउसिंग, आपूर्ति विभाग, कल्याण विभाग, विद्युत विभाग, भवन निर्माण विभाग उत्पाद विभाग, शहरी एवं ग्रामीण विकास विभाग समेत अन्य विभागों द्वारा संचालित किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। सर्वप्रथम स्वास्थ्य विभाग के तहत कारपोरेशन के माध्यम से प्राप्त दवाइयों की उपयोगिता के बारे में पूछी गई। माननीय सभापति श्री राय द्वारा कॉरपोरेशन द्वारा उपलब्ध कराई गई दवाइयां की मैन्युफैक्चर डेट एवं एक्सपायरी डेट आदि के बारे में पूछा गया। साथ ही उपयोग में नहीं लाये गए दवाइयों के संधारण के बारे में पूछा। साथ ही मेडिकल इक्विपमेंट की आवश्यकता, सदर अस्पताल में उपलब्ध सुविधाएं, नए एवं पुराने एंबुलेंस की अद्यतन स्थिति तथा उनका परिचालन आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। समिति के माननीय सदस्य भानु प्रताप शाही द्वारा बंशीधर नगर के अस्पताल में एक्स-रे मशीन का अभी तक फंक्शनल नहीं होने की बात कही गई। पर्यटन विभाग की समीक्षा करते हुए जिले में पर्यटन व तीर्थ स्थलों के बारे में जानकारी प्राप्त की गई तथा जिला खेल पदाधिकारी से पर्यटन एवं तीर्थ के संबंध में संभावित स्कोप के बारे में पूछा गया। जिला खेल पदाधिकारी द्वारा अन्नराज डैम के बारे में बताते हुए उसे डेवलप करने की जानकारी दी गई। साथ ही बंशीधर मंदिर तथा नगर उंटारी स्थित राजा पहाड़ी मंदिर के डेवलपमेंट पर कार्य करने की जानकारी दी गई। समिति के द्वारा बंशीधर मंदिर एवं राजा पहाड़ी मंदिर समेत जिले में अन्य पर्यटन एवं तीर्थ स्थलों में निहित स्कोप को बढ़ावा देते हुए इसमें विभिन्न आवश्यक सुझाव दिए गए, जिसमें स्थानीय लोगों के अतिरिक्त बाहरी पर्यटकों के लिए विभिन्न सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में कार्य करने की बात कही गई। खनन विभाग के समीक्षात्मक बैठक के दौरान जिला खनन पदाधिकारी द्वारा जिले में संचालित विभिन्न बालू घाटों के बारे में जानकारी प्राप्त की गई जिसमें जिला खनन पदाधिकारी द्वारा अभी वर्तमान में केतार प्रखंड स्थित पाचाडूमर बालू घाट को संचालित होने की जानकारी दी गई। साथ ही जिले में विभिन्न स्टाॅकयार्ड बनाने की भी बात कही गई। कैटिगरी वाइज बालू घाटों के बारे में पूछे जाने पर कैटेगरी ‘ए’ के 01 बालू घाट ‘बी’ के 10 एवं ‘सी’ के 09 बालू घाटों के बारे में बताया गया। पुलिसिंग हाउसिंग के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए इसके तहत किये जा रहे कार्यों के बारे में पूछा गया जिसमें पुलिसिंग हाउसिंग के अभियंता द्वारा बताया गया कि जिले के विभिन्न प्रखंड में थाना कंस्ट्रक्शन का कार्य चल रहा है जिसमें कुछ थानों का निर्माण करते हुए उद्घाटन भी कर दिया गया है। उत्पाद विभाग की समीक्षा के दौरान जिले में खपत हो रहे शराब की जानकारी प्राप्त की गई। साथ ही शराब दुकानों को सरकारी नियमों एवं शर्तों के तहत संचालित किए जाने संबंधी जानकारी प्राप्त की गई। विद्युत विभाग के समीक्षा के दौरान कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग द्वारा बताया गया कि जिले में 70 मेगावाट बिजली की आपूर्ति की आवश्यकता होती है जिसमें मात्र 40 मेगावाट ही मिल पाता है। इसे गंभीरता से लेते हुए समिति के द्वारा अतिरिक्त 30 मेगावाट बिजली गढ़वा जिला को आपूर्ति करने हेतु पत्राचार करने की बात कही गई। साथ ही उन क्षेत्रों में जहां कंज्यूमर की संख्या बढ़ते जा रही हो वहां विद्युत आपूर्ति की क्षमता बढ़ाने हेतु आवश्यकतानुसार अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने की भी बात कही गई। जिले में विभिन्न ग्रिडों से प्राप्त होने वाली बिजली आपूर्ति की जानकारी ली गई। आपूर्ति विभाग की समीक्षा करते हुए जन वितरण प्रणाली के तहत राशन वितरण में वैसे स्थान जहां पर नेटवर्क सुचारू रूप से उपलब्ध नहीं हो पाते हैं, में ऑफलाइन प्रक्रिया से कार्य करने हेतु विचार विमर्श किया गया। भवन निर्माण विभाग के तहत कराये जा रहे विभिन्न निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए गुणवत्तापूर्ण कार्य कराया जाने की बात कही गई। अन्य निर्माण कार्यों के बारे में भी जानकारी ली गई जिसमें कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग द्वारा बताया गया कि तीन सीएचसी, एक फुटबॉल स्टेडियम तथा अस्पताल निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। बैठक में समिति द्वारा कई विभागों के कार्यों की जानकारी लेते हुए आवश्यक सुझाव एवं निर्देश दिए गए, जिससे त्रुटियों को दूर कर कार्यों का संचालन अच्छे से करते हुए अधिक से अधिक लाभुकों का इसका लाभ मुहैया कराई जा सके। अंत में माननीय सभापति की अनुमति से उपायुक्त द्वारा बैठक की कार्रवाई समाप्त करने की घोषणा की गई ꫰
इस बैठक में मुख्य रूप से उपायुक्त शेखर जमुआर, पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा, उप विकास आयुक्त राजेश कुमार राय, अपर समाहर्ता पंकज कुमार सिंह, निदेशक डीआरडीए दिनेश प्रसाद सुरीन, अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा राज महेश्वरम, अनुमंडल पदाधिकारी श्री बंशीधर नगर आलोक कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी पूर्णिया कुमारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी राजीव रंजन, जिला कल्याण पदाधिकारी निलेश मुर्मू, गोपनीय शाखा प्रभारी विकास कुमार, उत्पाद अधीक्षक निर्मल कुमार, विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंता समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।